रांची: आरयू छात्रसंघ के प्रत्यक्ष प्रणाली का चुनाव खत्म हो गया. एक-दो घटनाओं को छोड़ दें तो सभी कॉलेजों, पीजी विभागों और बीएड कॉलेजों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मतदान का प्रतिशत कम रहा. इस बार कुल 26.84 प्रतिशत वोटिंग हुई. 20 सितंबर को विभिन्न कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई जाएगी, जबकि पीजी विभाग के वोटों की गिनती बेसिक साइंस बिल्डिंग में की जाएगी. उसी दिन देर शाम चुनाव का परिणाम भी आ जाएगा.
कुल 72 सीटों पर रांची विश्वविद्यालय के प्रत्यक्ष प्रणाली चुनाव का मतदान संपन्न करा लिया गया, जिसमें 138 बूथों पर मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया. सबसे अधिक बूथ डोरंडा कॉलेज बनाया गया था. मतदान सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक चली. चुनावी मैदान में 257 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, 99 हजार 877 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.
इसे भी पढ़ें:- राज्यभर के विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने राज्यपाल के साथ की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
26. 84 प्रतिशत वोटिंग
बता दें, कि इस वर्ष 26. 84 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि काफी निराशाजनक है. विभिन्न कॉलेजों के साथ-साथ पीजी विभागों में भी मतदान के दौरान ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक इक्के दुक्के मतदाता ही मतदान केंद्रों पर दिखे. हालांकि, दोपहर बाद कुछ हद तक वोटिंग हुई, जिसमें 26.84 प्रतिशत वोटिंग हुई . वहीं, पिछले वर्ष (2018) में 27 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि 2017 में आरयू छात्र संघ का चुनाव नहीं कराया गया था. 2016 में मात्र 24 फीसदी ही वोटिंग हो पाई थी.
20 सितंबर को विभिन्न कॉलेजों के अलावे पीजी विभाग में भी मतगणना होगी. इसे लेकर महिला, पुरुष सुरक्षाकर्मी के अलावे मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है. देर शाम तक चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.