रांची: हेमंत सरकार अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरा होने के मौके पर अपनी उपलब्धियां गिनाने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद 28 दिसंबर को मीडिया के साथ बातचीत करने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने 28 दिसंबर को मोहराबादी मैदान से रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास के सामने अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो की तैयारी की है.
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर रांची जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. 29 दिसंबर को प्रस्तावित राजकीय समारोह में खलल ना पड़े, इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान और मुख्यमंत्री आवास के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दिया है.
जिला प्रशासन को अंदेशा है कि घेराव-प्रदर्शन, जुलूस, रैली और दूसरे कार्यक्रमों से सरकारी काम-काज में बाधा आ सकती है. इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है. ऐसी स्थिति ना पैदा हो इसको ध्यान में रखते हुए रांची सदर के अनुमंडल दंडाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने निषेधाज्ञा लगा दी है.
बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद लेकर निकलने पर पूरी तरह रोक रहेगी. किसी प्रकार के हरवे- हथियार जैसे-लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गडासा-भाला लेकर निकलने और चलने पर रोक रहेगी. बिना सक्षम प्राधिकार के पूर्वानुमति के किसी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने पर भी प्रतिबंध रहेगा. यह निषेधाज्ञा दिनांक-28.12.2023 के पूर्वाह्न 06.00 बजे से दिनांक 29.12.2023 के रात्रि 11.00 बजे तक के लिए लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें-