रांची: पूरे राज्य में सोमवार को कोरोना के 1086 नए मरीज पाये गए हैं, जिसमें रांची में 569, जमशेदपुर में 99, बोकारो में 52, रामगढ़ में 35, साहिबगंज में 30, धनबाद में 24, देवघर में 26 और दुमका में 52 मरीज पाए गए हैं. राज्य में 1086 मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 6330 हो गयी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ विभाग, RIMS का निरीक्षण कर बेड की क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश
राज्य में कोरोना से 10 मरीजों की मौत
सोमवार को कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अत्यधिक देखी गई है. राज्य में कुल 10 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जिसमें रांची में 3, लोहरदगा में 1, जमशेदपुर में 2, बोकारो में 1 और धनबाद में 1 बताए गए हैं. राज्य में अब तक कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या 1140 हो चुकी है. हालांकि, जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वैसे वैसे राज्य का रिकवरी रेट भी कम होता जा रहा है. वर्तमान में राज्य का रिकवरी रेट मात्र 94.52% है.
वैक्सीन का डोज खत्म
वहीं, टीकाकरण की बात करें तो झारखंड में सोमवार को पहला डोज लेने वाले 89 हजार 787 लोग हैं, जबकि दूसरा डोज लेने वालों की संख्या केवल 4205 ही देखें गए.
मिली जानकारी के अनुसार, रांची के कई निजी अस्पतालों में वैक्सीन का डोज खत्म होने के कारण लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा है. राज अस्पताल, आर्किड अस्पताल सहित विभिन्न निजी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाया, जिस वजह से लोगों को वापस लौटना पड़ा.