रांची: वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में हुए लॉक डाउन में जहां लाखों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो इलाज कराने दूसरे राज्य गए और देश में लॉक डाउन होने की वजह से अपने शहर नहीं सके. शहर के वार्ड नंबर 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने इस बाबत सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया है और उनकी मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : करीब 12 हजार संक्रमित, मृतकों की संख्या 392 तक पहुंची
क्या है पार्षद का कहना
पार्षद अरुण कुमार झा ने बातचीत के दौरान कुछ ऐसे लोगों की जानकारी गुरुवार को साझा की जिसमे वार्ड 26 और रांची शहर के कुछ लोग हैं, जो सीएमसी वेल्लोर में इलाज कराने गए थे लेकिन लॉक डाउन की वजह से वहीं फंस गए और पिछले 23 मार्च से लॉक डाउन की वजह से उनका किसी तरह से वहां गुजर-बसर हो पारा है.
जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को करनी चाहिए चिंता
जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को इसकी चिंता करनी चाहिए.ये लोग कैसे सीएमसी वेल्लोर में अपना गुजारा चला रहे हैं. जबकि इस दिशा में सरकार की तरफ से सहायता पहुंचाने के लिए कोई विशेष पहल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि लगातार वहां फंसे लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं, ताकि उन्हें मदद मिल सके.