ETV Bharat / state

रजरप्पा में भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ा, कई दुकानें जलमग्न

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 3:18 PM IST

दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण रजरप्पा में Bhairavi river का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण मंदिर क्षेत्र में लगी कई दुकानें जलमग्न हो गई है. पानी के तेज बहाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. श्रद्धालुओं को वहां से पूजा की सामाग्री खरीदने में परेशानी हो रही है.

Water level of Bhairavi river
Water level of Bhairavi river

रामगढ़: बुधवार से लगातार हो रही बारिश के कारण देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामगढ़ स्थित रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र के भैरवी नदी का जलस्तर (Water level of Bhairavi river) बढ़ गया है, जिससे नदी के किनारे बने बांस बल्ली की कई दुकानें जलमग्न हो गई है, गलियों में नदी का पानी आ जाने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी भैरवी नदी पर बने छिलका पुल से ऊपर बह रहा है. हालांकि, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा सामान्य रूप से चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather Updates: कई जिलों में होगी भारी बारिश, तेज हवा के साथ वज्रपात की आशंका, जाने अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

दुकानदारों को आर्थिक नुकसान: लगातार बारिश की वजह से भैरवी नदी (Bhairavi river in Rajrappa) के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके कारण नदी का पानी छिलका पुल के ऊपर से भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. नदी का पानी मंदिर के किनारे स्थित फूल और प्रसाद की दुकानों तक पहुंच गया है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को फूल और प्रसाद लेने में थोड़ी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है. हालांकि, श्रद्धालुओं को मां की आराधना और दर्शन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. इधर मंदिर के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

लोगों को किया गया अलर्ट: मंदिर न्यास समिति द्वारा बार-बार श्रद्धालुओं को तेज बहाव के कारण नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. लोगों को अलर्ट किया गया है. साथ ही नदी के किनारे वालंटियर खड़े किए गए हैं ताकि दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने कहा कि भैरवी नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण नदी में तेज बहाव भी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मां का दर्शन जरूर करें लेकिन, नदी के तेज बहाव के संपर्क में न रहें.

रामगढ़: बुधवार से लगातार हो रही बारिश के कारण देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामगढ़ स्थित रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र के भैरवी नदी का जलस्तर (Water level of Bhairavi river) बढ़ गया है, जिससे नदी के किनारे बने बांस बल्ली की कई दुकानें जलमग्न हो गई है, गलियों में नदी का पानी आ जाने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी भैरवी नदी पर बने छिलका पुल से ऊपर बह रहा है. हालांकि, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा सामान्य रूप से चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather Updates: कई जिलों में होगी भारी बारिश, तेज हवा के साथ वज्रपात की आशंका, जाने अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

दुकानदारों को आर्थिक नुकसान: लगातार बारिश की वजह से भैरवी नदी (Bhairavi river in Rajrappa) के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है, जिसके कारण नदी का पानी छिलका पुल के ऊपर से भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. नदी का पानी मंदिर के किनारे स्थित फूल और प्रसाद की दुकानों तक पहुंच गया है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को फूल और प्रसाद लेने में थोड़ी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है. हालांकि, श्रद्धालुओं को मां की आराधना और दर्शन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. इधर मंदिर के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

लोगों को किया गया अलर्ट: मंदिर न्यास समिति द्वारा बार-बार श्रद्धालुओं को तेज बहाव के कारण नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है. लोगों को अलर्ट किया गया है. साथ ही नदी के किनारे वालंटियर खड़े किए गए हैं ताकि दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने कहा कि भैरवी नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण नदी में तेज बहाव भी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मां का दर्शन जरूर करें लेकिन, नदी के तेज बहाव के संपर्क में न रहें.

Last Updated : Aug 11, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.