रामगढ़: जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के गोसी बस्ती के पास वज्रपात से तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद से गोसी गांव में चारों मातम पसर गया है.
इसे भी पढे़ं: रामगढ़ के बरकाकाना में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी भीषण आग, इलाके में फैल रहा धुएं का गुबार
जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के गोसी टोला में बकरी चरा कर तीन युवक अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों युवक पेड़ के नीचे छुप गए, जहां पहले से ही दो युवक मौजूद था. इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया, जिसमें गौतम कुमार, आलोक कुमार महतो, अभिषेक, सूरज और छोटू सभी झुलस गए. सभी को गांव वालों ने आनन-फानन में बोकारो टाटा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गौतम कुमार, अभिषेक महतो और आलोक कुमार महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसे सूरज का छोटू को बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ रेफर कर दिया. दोनों घायलों का इलाज कुज्जु के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलने के बाद वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.