ETV Bharat / state

रामगढ़: अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, तीन लोग गिरफ्तार - रामगढ़ में अवैध कोयला तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

रामगढ़ में अवैध कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया गया है. इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

three-people-arrested-for-illegal-coal-smuggling-in-ramgarh
ट्रक जब्त
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 11:28 AM IST

रामगढ़: जिले के रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र से अवैध रूप से स्टीम कोयला ले जा रहे दो ट्रकों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने धर दबोचा. इसके साथ ही स्कॉर्ट कर रहे एक कार के साथ तीन व्यक्ति को भी पकड़ कर पुलिस थाने ले आई. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

अवैध रूप से कोयला तस्करी रोकने के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई. टीम को बोकारो के महुआटांड़ से अवैध कोयला पश्चिम बंगाल ले जा रहे दो ट्रकों को पकड़ने में सफलता मिली है. पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

जानकारी के अनुसार महुआटांड़, बोकारो के वन क्षेत्र से अवैध कोयला ट्रक में लोड कर गोला, बरलंगा होते हुए बंगाल में बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी आलोक में रजरप्पा पुलिस ने भुचुंगडीह के जनियामारा जंगल के पास से अवैध कोयला लदा एलपी ट्रक को जब्त किया. गोला थाना पुलिस ने हेसापोड़ा के पास एक ट्रक को पकड़ा. इसके साथ ही कोयला लदे ट्रक को स्कॉर्ट कर ले जा रहे तीन लोगों को भी पकड़ा है. एक ट्रक में लगभग 45 टन, दूसरे ट्रक में 35 टन अवैध कोयला लदा था.

ये भी पढ़े- दरिंदगीः टांगी से मारकर 6 साल के मासूम की हत्या, गर्भवती महिला पर भी किया वार


डीएसपी ने दी जानकारी
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला ले जाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने वाहन के साथ तीन लोगों को भी पकड़ा है. सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लोड कर ट्रक के माध्यम से गोला के रास्ते बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है.

रामगढ़: जिले के रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र से अवैध रूप से स्टीम कोयला ले जा रहे दो ट्रकों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने धर दबोचा. इसके साथ ही स्कॉर्ट कर रहे एक कार के साथ तीन व्यक्ति को भी पकड़ कर पुलिस थाने ले आई. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

अवैध रूप से कोयला तस्करी रोकने के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई. टीम को बोकारो के महुआटांड़ से अवैध कोयला पश्चिम बंगाल ले जा रहे दो ट्रकों को पकड़ने में सफलता मिली है. पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

जानकारी के अनुसार महुआटांड़, बोकारो के वन क्षेत्र से अवैध कोयला ट्रक में लोड कर गोला, बरलंगा होते हुए बंगाल में बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी आलोक में रजरप्पा पुलिस ने भुचुंगडीह के जनियामारा जंगल के पास से अवैध कोयला लदा एलपी ट्रक को जब्त किया. गोला थाना पुलिस ने हेसापोड़ा के पास एक ट्रक को पकड़ा. इसके साथ ही कोयला लदे ट्रक को स्कॉर्ट कर ले जा रहे तीन लोगों को भी पकड़ा है. एक ट्रक में लगभग 45 टन, दूसरे ट्रक में 35 टन अवैध कोयला लदा था.

ये भी पढ़े- दरिंदगीः टांगी से मारकर 6 साल के मासूम की हत्या, गर्भवती महिला पर भी किया वार


डीएसपी ने दी जानकारी
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला ले जाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने वाहन के साथ तीन लोगों को भी पकड़ा है. सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लोड कर ट्रक के माध्यम से गोला के रास्ते बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.