ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर भारी अंधविश्वास, पेड़ पर त्रिशूल-डमरू को देखने उमड़े लोग

रामगढ़ जिले के कुज्जू क्षेत्र में एक सहजन (मुनगा) के पेड़ के तने में त्रिशूल और डमरू की आकृति (चित्र) देखा गया. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और अंधविश्वास में लोग वहां इस कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन को तोड़ते हुए एक साथ जमा होने लगे.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:49 PM IST

superstition on lockdown, Jharkhand lockdown, superstition in Ramgarh, Ramgarh police, corona virus, लॉकडाउन पर भारी अंधविश्वास, झारखंड लॉकडाउन, रामगढ़ में अंधविश्वास, रामगढ़ पुलिस, कोरोना वायरस
अंधविश्वास की तस्वीर

रामगढ़: जिले में इस लॉकडाउन के दौरान एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, इसे आस्था कहें या अंधविश्वास. सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष अपनी जान की परवाह किए बगैर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर पूजा पाठ करने में जुट गए, इस भीड़ को हटाने में कुज्जू पुलिस भी नाकाम रही.

देखें पूरी खबर

झूमने लगी महिला ओझा

दरअसल, रामगढ़ जिले के कुज्जू क्षेत्र में एक सहजन (मुनगा) के पेड़ के तने में त्रिशूल और डमरू की आकृति (चित्र) देखा गया. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. फिर क्या देखते ही देखते उक्त स्थल पर दूर-दूर से सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. यहां लोगों की इस आस्था ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना सब कुछ भुला दिया. ग्रामीण वहां पूजा की सामग्री लेकर पहुंचने लगे यही नहीं वहां ग्रामीण पूजा पाठ भी करने लगे. इन सबके बीच वहां एक महिला ओझा झूमने लगी और अपनी धुनी रमाने लगी.

ये भी पढ़ें- अर्श से फर्श पर गिरा फूलों का 'राजा' गुलाब, न मार्केट, न खरीदार, लाखों के फूल हो रहे बेकार

'नहीं समझ रहे लोग'
ग्रामीण महिला ने कहा कि चिन्ह में त्रिशूल और डमरू है, हम लोग यही सोच रहे हैं रात में दिया जलाएंगे. शंकर जी पेड़ में प्रकट हो गए हैं. ग्रामीण एक स्वर में भोलेनाथ के लिए नारा भी लगाते दिखे. भीड़ हटाने आए कुज्जू पुलिस ने कहा कि भीड़ होने की सूचना पर पहुंचे और उन्हें हटाने और समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. सख्ती से बोलने पर चले तो जाते हैं, फिर हमारे जाते ही वापस जमा हो जाते हैं.

रामगढ़: जिले में इस लॉकडाउन के दौरान एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, इसे आस्था कहें या अंधविश्वास. सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष अपनी जान की परवाह किए बगैर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर पूजा पाठ करने में जुट गए, इस भीड़ को हटाने में कुज्जू पुलिस भी नाकाम रही.

देखें पूरी खबर

झूमने लगी महिला ओझा

दरअसल, रामगढ़ जिले के कुज्जू क्षेत्र में एक सहजन (मुनगा) के पेड़ के तने में त्रिशूल और डमरू की आकृति (चित्र) देखा गया. यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. फिर क्या देखते ही देखते उक्त स्थल पर दूर-दूर से सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. यहां लोगों की इस आस्था ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना सब कुछ भुला दिया. ग्रामीण वहां पूजा की सामग्री लेकर पहुंचने लगे यही नहीं वहां ग्रामीण पूजा पाठ भी करने लगे. इन सबके बीच वहां एक महिला ओझा झूमने लगी और अपनी धुनी रमाने लगी.

ये भी पढ़ें- अर्श से फर्श पर गिरा फूलों का 'राजा' गुलाब, न मार्केट, न खरीदार, लाखों के फूल हो रहे बेकार

'नहीं समझ रहे लोग'
ग्रामीण महिला ने कहा कि चिन्ह में त्रिशूल और डमरू है, हम लोग यही सोच रहे हैं रात में दिया जलाएंगे. शंकर जी पेड़ में प्रकट हो गए हैं. ग्रामीण एक स्वर में भोलेनाथ के लिए नारा भी लगाते दिखे. भीड़ हटाने आए कुज्जू पुलिस ने कहा कि भीड़ होने की सूचना पर पहुंचे और उन्हें हटाने और समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. सख्ती से बोलने पर चले तो जाते हैं, फिर हमारे जाते ही वापस जमा हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.