ETV Bharat / state

स्पेशल ब्रांच ने तैयार की ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची जहां हो सकता है माहौल खराब, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

त्योहारों के मद्देनजर झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची तैयार (Special branch religious places list) की है, जहां थोड़ी सी भी गड़बड़ी से माहौल खराब हो सकता है. इसके अलावा स्पेशल ब्रांच ने ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की है, जो माहौल खराब कर सकते हैं. ये रिपोर्ट जिलों में भेज दी गई है.

Special branch religious places list where hormony in festival may be bad
स्पेशल ब्रांच ने तैयार की ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची जहां हो सकता है माहौल खराब
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:40 PM IST

रांचीः झारखंड में धार्मिक स्थलों को निशाना बना कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. पिछले एक सफ्ताह में रांची, धनबाद और हजारीबाग जैसे शहरों में धर्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा कर शहर के अमन चैन में खलल डालने की कोशिश की गई है. इधर लगातार आ रहे मामलों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाकों के संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. इसके लिए स्पेशल ब्रांच ने ऐसे धार्मिक स्थलों की लिस्ट भी तैयार की है, जहां थोड़ी सी गड़बड़ी से माहौल खराब हो सकता है (Special branch religious places list).

ये भी पढ़ें-Congress President election: केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला खड़गे बनाम थरूर

असामाजिक तत्वों पर रखें नजरः झारखंड पुलिस प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि यह सही है कि हाल के दिनों में धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा कर माहौल को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया है. हालांकि पुलिस इन मामलों को लेकर सतर्क थी. इसलिए समय रहते मामले को शांत करा लिया गया. आईजी होमकर के अनुसार आगामी समय में कई महत्वपूर्ण पर्व त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिलों के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर नजर रखी जाए. खासकर वैसे धार्मिक स्थल जो बेहद संवेदनशील हैं, वहां पर त्योहारों के दौरान विशेष नजर रखी जाए.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने क्या कहा
स्पेशल ब्रांच ने तैयार की रिपोर्टः झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कई संवेदनशील स्थानों पर स्थित धार्मिक स्थलों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षकों को सौंपी है, जहां कोई भी गड़बड़ी होने पर माहौल खराब होने की आशंका है. स्पेशल ब्रांच द्वारा वैसे असामाजिक तत्वों की लिस्ट भी तैयार की गई है, जो इस तरह के कृत्यों में शामिल रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार वैसे सभी तत्व जो पूर्व में भी इस तरह के कांडों में शामिल रहे हैं, उनकी थाना हाजिरी का निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिया गया है. साथ ही स्पेशल ब्रांच द्वारा असामाजिक तत्वों की जो सूची सौंपी गई है उनके खिलाफ भी अग्रतर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता के आदेशः झारखंड की राजधानी रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर हजारीबाग जैसे संवेदनशील शहरों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. इन जिलों में पूर्व में भी माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की जा चुकी है.सूचना संकलन पर ध्यान देने की जरूरतः धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि एक तरफ तो पुलिस धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे. साथ ही सूचना संकलन पर भी विशेष ध्यान दे. धार्मिक स्थलो को लेकर मैनुअल इनपुट लेना बेहद जरूरी है. इसके लिए पुलिस चौकीदारों की मदद भी ले सकती है.रांची-धनबाद में धार्मिक स्थल को बनाया गया था निशानाः पिछले 3 दिनों के भीतर राजधानी रांची और धनबाद में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, जिसकी वजह से दोनों शहरों का माहौल खराब हो गया था. धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की वजह से लोग आक्रोशित हो गए थे और सड़कों पर उतर आए थे. यही वजह है कि आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, ताकि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर किसी भी तरह से शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश को नाकाम किया जा सके.

रांचीः झारखंड में धार्मिक स्थलों को निशाना बना कर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. पिछले एक सफ्ताह में रांची, धनबाद और हजारीबाग जैसे शहरों में धर्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा कर शहर के अमन चैन में खलल डालने की कोशिश की गई है. इधर लगातार आ रहे मामलों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाकों के संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. इसके लिए स्पेशल ब्रांच ने ऐसे धार्मिक स्थलों की लिस्ट भी तैयार की है, जहां थोड़ी सी गड़बड़ी से माहौल खराब हो सकता है (Special branch religious places list).

ये भी पढ़ें-Congress President election: केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला खड़गे बनाम थरूर

असामाजिक तत्वों पर रखें नजरः झारखंड पुलिस प्रवक्ता आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर ने बताया कि यह सही है कि हाल के दिनों में धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा कर माहौल को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया है. हालांकि पुलिस इन मामलों को लेकर सतर्क थी. इसलिए समय रहते मामले को शांत करा लिया गया. आईजी होमकर के अनुसार आगामी समय में कई महत्वपूर्ण पर्व त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए हर तरह की कोशिश की जा रही है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिलों के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर नजर रखी जाए. खासकर वैसे धार्मिक स्थल जो बेहद संवेदनशील हैं, वहां पर त्योहारों के दौरान विशेष नजर रखी जाए.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने क्या कहा
स्पेशल ब्रांच ने तैयार की रिपोर्टः झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने कई संवेदनशील स्थानों पर स्थित धार्मिक स्थलों की सूची बनाकर पुलिस अधीक्षकों को सौंपी है, जहां कोई भी गड़बड़ी होने पर माहौल खराब होने की आशंका है. स्पेशल ब्रांच द्वारा वैसे असामाजिक तत्वों की लिस्ट भी तैयार की गई है, जो इस तरह के कृत्यों में शामिल रहे हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार वैसे सभी तत्व जो पूर्व में भी इस तरह के कांडों में शामिल रहे हैं, उनकी थाना हाजिरी का निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिया गया है. साथ ही स्पेशल ब्रांच द्वारा असामाजिक तत्वों की जो सूची सौंपी गई है उनके खिलाफ भी अग्रतर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता के आदेशः झारखंड की राजधानी रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर हजारीबाग जैसे संवेदनशील शहरों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. इन जिलों में पूर्व में भी माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की जा चुकी है.सूचना संकलन पर ध्यान देने की जरूरतः धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि एक तरफ तो पुलिस धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे. साथ ही सूचना संकलन पर भी विशेष ध्यान दे. धार्मिक स्थलो को लेकर मैनुअल इनपुट लेना बेहद जरूरी है. इसके लिए पुलिस चौकीदारों की मदद भी ले सकती है.रांची-धनबाद में धार्मिक स्थल को बनाया गया था निशानाः पिछले 3 दिनों के भीतर राजधानी रांची और धनबाद में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, जिसकी वजह से दोनों शहरों का माहौल खराब हो गया था. धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की वजह से लोग आक्रोशित हो गए थे और सड़कों पर उतर आए थे. यही वजह है कि आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है, ताकि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर किसी भी तरह से शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश को नाकाम किया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.