ETV Bharat / state

रामगढ़ः एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिए निर्देश

शुक्रवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने शहर के बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, साथ ही उन्होंने बैंक के अंदर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की और हिदायत देकर उन्हें छोड़ा.

एसपी ने किया बैकों का निरीक्षण.
एसपी ने किया बैकों का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:54 PM IST

रामगढ़ः अनलॉक 2.0 शुरू होते ही लोगोंं को बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने शहर के बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने ग्राहकों को एक लाइन में दो गज की दूरी के साथ-साथ सभी सेनिटाइज होकर बैंक के अंदर प्रवेश करें, इसको लेकर बैंक कर्मियों और बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए. अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ने जिले में सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में बैंक के सीसीटीवी, एलार्म और कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की हिदायत दी गई.


बैंक समेत भीड़-भाड़ इलाकों का निरीक्षण
एक जुलाई से अनलॉक 2.0 शुरू होने के बाद एसपी बैंक समेत भीड़-भाड़ इलाकों का निरीक्षण कर लोगोंं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नियमों के पालन कराने का निर्देंश दे रहे है. एसपी ने लोगों से अपील की, साथ ही बैंक कर्मियों को भी कहा कि ग्राहकों को अपने हाथों से सैनिटाइज कराकर ही उन्हें बैंक के अंदर प्रवेश कराए. साथ ही एसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- सुरेंद्र झा ने संभाला रांची एसएसपी का पदभार, कहा- कोरोना संक्रमण में भी अपराधियों पर लगेगा लगाम

बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ
कोरोना संक्रमण के कारण अपराधी किसी घटना को अंजाम न दें सके, इसके लिए भी कई दिशा निर्देश दिए गए. वहीं बेवजह बैंकों में घूमने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने की बात कही, क्योंकि इन दिनों सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है और चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाएगा, इसको लेकर स्वयं एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने बैंक के अंदर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की और हिदायत देकर उन्हें छोड़ा. कुछ समय के लिए बैंक में हड़कंप मचा रहा. साथ ही एसपी ने बैंक में नियुक्त गार्डों को हिदायत दी कि बिना काम के घूम रहे ऐसे लोगों पर वह अपनी नजर रखे और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखे, जिससे सभी पर पैनी नजर बनी रह सके.

रामगढ़ः अनलॉक 2.0 शुरू होते ही लोगोंं को बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने शहर के बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने ग्राहकों को एक लाइन में दो गज की दूरी के साथ-साथ सभी सेनिटाइज होकर बैंक के अंदर प्रवेश करें, इसको लेकर बैंक कर्मियों और बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए. अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ने जिले में सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में बैंक के सीसीटीवी, एलार्म और कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की हिदायत दी गई.


बैंक समेत भीड़-भाड़ इलाकों का निरीक्षण
एक जुलाई से अनलॉक 2.0 शुरू होने के बाद एसपी बैंक समेत भीड़-भाड़ इलाकों का निरीक्षण कर लोगोंं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नियमों के पालन कराने का निर्देंश दे रहे है. एसपी ने लोगों से अपील की, साथ ही बैंक कर्मियों को भी कहा कि ग्राहकों को अपने हाथों से सैनिटाइज कराकर ही उन्हें बैंक के अंदर प्रवेश कराए. साथ ही एसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- सुरेंद्र झा ने संभाला रांची एसएसपी का पदभार, कहा- कोरोना संक्रमण में भी अपराधियों पर लगेगा लगाम

बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ
कोरोना संक्रमण के कारण अपराधी किसी घटना को अंजाम न दें सके, इसके लिए भी कई दिशा निर्देश दिए गए. वहीं बेवजह बैंकों में घूमने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखने की बात कही, क्योंकि इन दिनों सभी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है और चेहरा पहचानना मुश्किल हो जाएगा, इसको लेकर स्वयं एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने बैंक के अंदर बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की और हिदायत देकर उन्हें छोड़ा. कुछ समय के लिए बैंक में हड़कंप मचा रहा. साथ ही एसपी ने बैंक में नियुक्त गार्डों को हिदायत दी कि बिना काम के घूम रहे ऐसे लोगों पर वह अपनी नजर रखे और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखे, जिससे सभी पर पैनी नजर बनी रह सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.