रामगढ़: जिले के एसपी प्रभात कुमार की स्पेशल टीम ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी रामगढ़ और हजारीबाग जिले में काम करने वाले ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों से रंगदारी वसूलते थे. जिसके बाद वसूली की गई राशि अमन साहू के पास पहुंचा देते थे.
पकड़े गए अपराधी हजारीबाग और रामगढ़ में नक्सली संगठन जेजेएमपी के नाम से आतंक मचा रखे थे. नक्सलियों के नाम पर गैंगस्टर अमन साहू के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. ठेकेदार और ट्रांसपोर्टरों को डराकर लेवी के रूप में मोटी रकम वसूलते थे.
ये भी देखें- BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, गंगोत्री कुजूर का कटा पत्ता, सरयू पर सस्पेंस
गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ विकास नगर गौशाला निवासी मुकेश कुमार महतो, गोलपार के नासिर अंसारी, पतरातू के हेसला निवासी दीपक करमाली, जयनगर निवासी राजा अंसारी, बरकाकाना के दुर्गी बस्ती निवासी मोहम्मद लालू और हजारीबाग के उरीमारी थाना क्षेत्र के पोटंगा निवासी अजय करमाली शामिल है.