रामगढ़: जिले के आवासीय कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं का भोजपुरी गाने पर बनाया गया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ(viral dance video of girl students of Kasturba Residential School). जिसमे वार्डन खुद वीडियो शूट करते दिख रही हैं. हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा ने वार्डन से स्पष्टीकरण मांगा है.
जानकारी के अनुसार कस्तूरबा विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं का एक दल वार्डन के नेतृत्व में बोधगया, राजगीर और नालंदा घूमने गया हुआ है. जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें स्कूल ड्रेस पर इस गाने पर डांस कर रही बच्चियां कस्तूरबा गांधी विद्यालय रामगढ़ की छात्राएं बताई जा रही हैं और वीडियो बनाने वाली इस कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन रेणू जायसवाल हैं.
सोशल मीडिया पर कस्तूरबा की वार्डन ने जब वीडियो को अपलोड किया तो वह वायरल होने लगा. जब वरीय अधिकारियों ने इस बारे में पूछा तो उसके बाद वार्डन ने अपने सोशल मीडिया से वीडियो को डिलीट कर दिया. हालांकि इस वीडियो को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय रामगढ़ की वार्डन रेणू जायसवाल से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम शर्मा ने बताया कि मामले के संज्ञान में आने के बाद स्पष्टीकरण पूछा गया है स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
आपको बताते चले कि इसी गाने पर गढ़वा जिले के सरकारी स्कूल में स्कूली बच्चों के क्लास में स्कूल ड्रेस पहनकर डांस किए जाने के बाद स्कूल में हड़कंप मच था. दूसरा मामला एसएस +2 हाईस्कूल पतरातू में भी हुआ था. जिसके बाद प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. अब देखने वाली बात होगी इस मामले में क्या करवाई होगी.