रामगढ़: जिला के पतरातू हनुमान गढ़ी पंचायत सचिवालय भवन के दरवाजे के सामने जानवर का कटा हुआ सिर मिला. इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए हनुमानगढ़ी पंचायत की मुखिया और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- रोजगार पर युवाओं की बढ़ने लगी नाराजगी, 21 जून से करेंगे सरकार का विरोध
जांच की मांग
पंचायत भवन के दरवाजा के सामने जानवर का सिर मिलने की घटना के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं. पूरे मामले को लेकर जनप्रतिनिधि और मुखिया निष्पक्ष जांच की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस तरह का काम किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और पूरे मामले का खुलासा भी होना चाहिए.
क्या बोले एसडीपीओ
घटना की जानकारी लेने हनुमानगढ़ी पंचायत की मुखिया नूतन देवी वहां पहुंची. उन्होंने कहा अगर किसी ने गलत मंशा से इस तरह का काम किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी और पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने भीड़ को समझने की कोशिश की. एसडीपीओ ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि किसी और जानवर पशु का सिर वहां लाया है, फिर भी पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे भी खराब
पंचायत सचिवालय में लगा सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा है. अगर सीसीटीवी कैमरा सही रहता तो पूरे मामले की सच्चाई कैमरे में कैद होती और पूरा मामला सबके सामने होता. हालांकि पुलिस गंभीरतापूर्वक पूरे मामले की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.