रामगढ़ः जिला में मुहर्रम को लेकर तैयारियां मुकम्मल की गयी हैं. एक ओर शहर में मातमी जुलूस और ताजिया निकाली जाएंगी. दूसरी ओर इसको लेकर शहर में विधि व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मुहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शनिवार को मेन रोड में वाहनों का परिचालन रहेगा बंद
शुक्रवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठक की. जिसमें मुहर्रम को लेकर सतर्क रहने के निर्देश सभी को दिये गये हैं. इसके अलावा एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि मुहर्रम को लेकर जुलूस निकाला जाता है. लेकिन जिले में बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाला जाए, सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए, साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील एसपी ने लोगों से की है.
इसके अलावा एसीप ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है. साथ ही ऐसी बातें सामने आने पर इसकी त्वरित जानकारी नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को देने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कहा कि असामाजिक, शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाकर या छोटी-मोटी घटनाओं को हवा देकर सांप्रदायिक सद्भावना को भड़काने का प्रयास किया जाता है, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है.
वैसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है वाहनों की सघन जांच कराने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. ऐसे समय में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं और सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों पर सतत निगाह रखी जाये. इस मीटिंग के बाद पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने रामगढ़ थाना परिसर से गोलपार आम बगीचा, सौदागर मोहल्ला, लोहार टोला होते हुए सुभाष चौक तक फ्लैग मार्च किया.