ETV Bharat / state

Ramgarh News: सदर अस्पताल रामगढ़ को मिला क्वालिटी सर्टिफिकेशन, पिछले माह केंद्रीय टीम ने किया था अस्पताल का दौरा - Better Health Services At Sadar Hospital Ramgarh

रामगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के लिए खुशखबरी है. जिले के सदर अस्पताल रामगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन से नवाजा गया है. इसके साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत भी अस्पताल को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. यह उपलब्धि जिलेवासियों के लिए भी गर्व की बात है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-July-2023/jh-ram-01-nqis-awrd-jh10008_09072023170746_0907f_1688902666_656.jpg
Sadar Hospital Ramgarh Got Quality Certification
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 5:52 PM IST

रामगढ़: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रामगढ़ के सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनकास) कार्यक्रम अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेशन से नवाजा गया है. वहीं अस्पताल के लेबर रूम और मैटरनिटी ओटी को एनकास के साथ-साथ लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत भी क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें-Ramgarh News: रामगढ़ सदर अस्पताल में दोगुना पार्किंग शुल्क, नगर परिषद के ठेकेदार की धांधली

अस्पताल के अलग-अलग विभागों के लिए मिले अलग प्वाइंट्सः बताते चलें कि सदर अस्पताल रामगढ़ में कुल 11 विभाग हैं. जिनमें ओपीडी, लैब, एनआरसी, फार्मेसी, मेटरनिटी वार्ड, रेडियोलॉजी, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, ब्लड बैंक, मोर्चरी और जनरल एडमिन हैं. इन वार्डों में बेहतर व्यवस्था के लिए भारत सरकार की ओर से सदर अस्पताल रामगढ़ को क्वालिटी सर्टिफिकेशन में 86% अंक प्राप्त हुए हैं. वही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल रामगढ़ के लेबर रूम को 92% और मैटरनिटी ओटी को 90% अंक प्राप्त हुए हैं.

पिछले माह केंद्रीय टीम ने अस्पताल का किया था निरीक्षणः आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने पिछले माह रामगढ़ सदर अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं का निरीक्षण किया था. टीम ने कई वार्डों में जाकर मरीजों से भी जानकारी ली थी. तमाम औपचारिका पूरी करने के बाद अस्पताल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.

क्या है एनकास सर्टिफिकेशन: अस्पतालों के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनकास) का हर साल असेसमेंट किया जाता है. इसमें अलग-अलग प्वाइंट्स पर जांच की जाती है. इसमें पिछले साल की तुलना में संकेतकों में शामिल सुविधाओं में क्या सुधार किया गया है और सुविधाओं का कितना विस्तार किया गया है इन बातों पर जांच की जाती है. साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को भी देखा जाता है. मरीजों और परिजनों से भी फीडबैक लिया गया है. अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों की समस्याओं के निराकरण आदि बिंदुओं पर आकलन किया जाता है.

रामगढ़: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से रामगढ़ के सदर अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनकास) कार्यक्रम अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेशन से नवाजा गया है. वहीं अस्पताल के लेबर रूम और मैटरनिटी ओटी को एनकास के साथ-साथ लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत भी क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें-Ramgarh News: रामगढ़ सदर अस्पताल में दोगुना पार्किंग शुल्क, नगर परिषद के ठेकेदार की धांधली

अस्पताल के अलग-अलग विभागों के लिए मिले अलग प्वाइंट्सः बताते चलें कि सदर अस्पताल रामगढ़ में कुल 11 विभाग हैं. जिनमें ओपीडी, लैब, एनआरसी, फार्मेसी, मेटरनिटी वार्ड, रेडियोलॉजी, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, ब्लड बैंक, मोर्चरी और जनरल एडमिन हैं. इन वार्डों में बेहतर व्यवस्था के लिए भारत सरकार की ओर से सदर अस्पताल रामगढ़ को क्वालिटी सर्टिफिकेशन में 86% अंक प्राप्त हुए हैं. वही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल रामगढ़ के लेबर रूम को 92% और मैटरनिटी ओटी को 90% अंक प्राप्त हुए हैं.

पिछले माह केंद्रीय टीम ने अस्पताल का किया था निरीक्षणः आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने पिछले माह रामगढ़ सदर अस्पताल का दौरा किया था. इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं का निरीक्षण किया था. टीम ने कई वार्डों में जाकर मरीजों से भी जानकारी ली थी. तमाम औपचारिका पूरी करने के बाद अस्पताल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.

क्या है एनकास सर्टिफिकेशन: अस्पतालों के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनकास) का हर साल असेसमेंट किया जाता है. इसमें अलग-अलग प्वाइंट्स पर जांच की जाती है. इसमें पिछले साल की तुलना में संकेतकों में शामिल सुविधाओं में क्या सुधार किया गया है और सुविधाओं का कितना विस्तार किया गया है इन बातों पर जांच की जाती है. साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को भी देखा जाता है. मरीजों और परिजनों से भी फीडबैक लिया गया है. अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों की समस्याओं के निराकरण आदि बिंदुओं पर आकलन किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.