रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के एनएच-23 स्थित मारंगमरचा में दो कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 5 लोग घायल हो गए, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
सफेद रंग की स्कार्पियो बोकारो की ओर से रामगढ़ जा रही थी. वहीं, दूसरी कार रजरप्पा प्रोजेक्ट से बोकारो की ओर जा रही थी. इस बीच मारंगमरचा में सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर अचानक सड़क के बीचो-बीच आ गई. इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कॉर्पियो दो-तीन बार सड़क पर पलटते हुए विपरीत दिशा की ओर जाकर खड़ी हो गई.
ये भी पढ़ें- प्रभारी को संगठन चलाने का नहीं है आइडिया, जानकार व्यक्ति को भेजे झारखंड: फुरकान अंसारी
इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और जिससे उसपर सवार 5 लोग घायल हो गए, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण वहां पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को फौरन इलाज के लिए रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद सड़क जाम की भी स्थिति बन गई थी. सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना पुलिस वहां पहुंची और सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को किनारे करवाकर रास्ते को चालू कराया.