ETV Bharat / state

रांची में क्रशर प्लांट पर हमला, वाहनों को किया आग के हवाले - ATTACK ON CRUSHER PLANT

रांची में अपराधियों ने क्रशर प्लांट पर हमला कर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Attack on Crusher plant
जले हुए वाहन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 12 hours ago

Updated : 11 hours ago

रांची: रांची: राजधानी के ओरमांझी में एनईपीएल नामक क्रशर प्लांट पर आपराधिक गिरोह ने हमला किया है. अपराधियों ने क्रशर प्लांट में खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी और मौके पर मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट भी की. मामले की जानकारी मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

राजधानी के ग्रामीण इलाके में एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गुंजा गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात गुंजा गांव स्थित क्रशर प्लांट पर आधा दर्जन अपराधियों ने हमला किया और आते ही वहां काम कर रहे मजदूरों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए, जिसके बाद मजदूरों के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद क्रशर प्लांट में खड़ी एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. आग लगाने के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग गए.

घटनास्थल से जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार (ईटीवी भारत)

प्लांट में सन्नाटा, मालिक चुप

अपराधियों द्वारा जिस क्रशर प्लांट में आग लगाई गई, उसका मालिक मौके पर मौजूद था, लेकिन उग्रवादियों या अपराधियों के डर से उसने कोई भी जानकारी साझा करने से साफ इनकार कर दिया.

जांच जारी

आगजनी करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल भी बीती रात मौके पर पहुंचे. रांची के सीनियर एसपी का दस्ता भी मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

रांची में आगजनी कर दहशत फैलाने वाला आलोक गैंग का अपराधी गिरफ्तार, कई वाहनों को किया था आग के हवाले

पलामू में कोयला लोड मालगाड़ी में लगी आग, स्टेशन मास्टर ने दिखाई सूझबूझ

खलारी में अपराधियों का तांडव, तीन हाइवा को किया आग के हवाले, पीटे गए ड्राइवर-खलासी

रांची: रांची: राजधानी के ओरमांझी में एनईपीएल नामक क्रशर प्लांट पर आपराधिक गिरोह ने हमला किया है. अपराधियों ने क्रशर प्लांट में खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी और मौके पर मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट भी की. मामले की जानकारी मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मामले में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

राजधानी के ग्रामीण इलाके में एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गुंजा गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात गुंजा गांव स्थित क्रशर प्लांट पर आधा दर्जन अपराधियों ने हमला किया और आते ही वहां काम कर रहे मजदूरों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए, जिसके बाद मजदूरों के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद क्रशर प्लांट में खड़ी एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. आग लगाने के बाद सभी अपराधी जंगल की ओर भाग गए.

घटनास्थल से जानकारी देते संवाददाता प्रशांत कुमार (ईटीवी भारत)

प्लांट में सन्नाटा, मालिक चुप

अपराधियों द्वारा जिस क्रशर प्लांट में आग लगाई गई, उसका मालिक मौके पर मौजूद था, लेकिन उग्रवादियों या अपराधियों के डर से उसने कोई भी जानकारी साझा करने से साफ इनकार कर दिया.

जांच जारी

आगजनी करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों की मदद से आग पर काबू पाया. आगजनी की सूचना मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल भी बीती रात मौके पर पहुंचे. रांची के सीनियर एसपी का दस्ता भी मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें:

रांची में आगजनी कर दहशत फैलाने वाला आलोक गैंग का अपराधी गिरफ्तार, कई वाहनों को किया था आग के हवाले

पलामू में कोयला लोड मालगाड़ी में लगी आग, स्टेशन मास्टर ने दिखाई सूझबूझ

खलारी में अपराधियों का तांडव, तीन हाइवा को किया आग के हवाले, पीटे गए ड्राइवर-खलासी

Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.