गढ़वा: जिले के भंडरिया वन क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड स्थित होमिया गांव के लोग बाघ के भय से दहशत में हैं. शाम होते ही लोग अपने परिवार के साथ घरों में दुबक जा रहे हैं. लोगों को सुबह-शाम अपने घरों में ही रहना पड़ रहा है, क्योंकि इस दौरान बाघ विचरण कर रहा होता है.
दरअसल, इस गांव में दहशत उस समय और बढ़ गई, जब बाघ ने दो मवेशियों को मार डाला. यह घटना उस समय हुई, जब लोग अपने मवेशियों को जंगल में चरने के लिए छोड़ गए थे. ग्रामीणों ने बताया कि बाघ के डर से वे जंगल नहीं जा रहे हैं. अगर जंगल जा भी रहे हैं, तो अकेले नहीं, बल्कि समूह में जा रहे हैं.
बाघ का पता लगाने में जुटा वन विभाग
वन विभाग बाघ का पता लगाने में जुटा है. वन विभाग की टीम जंगलों में पहुंचकर बाघ के बारे में पता लगा रही है, बाघ के पदचिह्नों की तलाश की जा रही है. वन विभाग की टीम दिन हो या रात उन गांवों में जा रही है, जहां बाघ के होने की आशंका है. उन गांवों में माइक के जरिए ग्रामीणों को जंगल में न जाने और शाम होने से पहले जंगल छोड़कर घर आने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही ग्रामीणों को चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर उन्हें बाघ दिखे या वह किसी तरह का नुकसान पहुंचाए तो विभाग को सूचित करें.
बाघ के होने के मिले कई सबूत
इस मामले पर डीएफओ एविन बेनी अब्राहम ने बताया कि बाघ के होने की सूचना मिली है, कई जगहों पर उसके पदचिह्न भी मिले हैं और मारे गए मवेशियों को देखने के बाद साफ है कि उसे बाघ ने ही मारा है. कुछ जगहों से उसका मल भी मिला है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. विभाग को अभी यह नहीं पता है कि बाघ कहां से आया है.
यह भी पढ़ें:
गढ़वा में एक बार फिर बाघ की दस्तक, दहशत में लोग
सरायकेला में बाघ की दस्तक, प्रत्यक्षदर्शी बच्चे की बिगड़ी तबीयत, ग्रामीणों में दहशत
खूंटी और तुलग्राम के जंगल में बाघ की मौजूदगी की संभावना, ग्रामीणों को किया गया सचेत