रामगढ़: जिला में रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड स्थित केझीया घाटी में रांची से पानागढ़ जा रही आर्मी के तीन वाहन और दो टेलर दुर्घटनाग्रस्त (army vehicle crash in Ramgarh) हो गए. इस हादसे में आर्मी के जवान बालबाल बचे लेकिन ट्रेलर का ड्राइवर घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घाटी में लगी जाम को दुरुस्त करने में जुट गयी है.
रामगढ़ में सड़क हादसा (Road accident in Ramgarh) हुआ है, जिसमें सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार आर्मी जवान से भरा वाहन पानागढ़ जा रहा था. इसी दौरान घाटी में आगे चल रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और पहाड़ से टकराते हुए सड़क पर पलट गया. उसके ठीक पीछे-पीछे आ रहा आर्मी का वाहन अपने वाहन को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बचाते हुए जैसे ही किनारे हुए वैसे ही पीछे से टेलर ने उन्हें टक्कर मार दी और दूसरा ट्रेलर भी पहाड़ की ओर नाली में जा गिरा. इस हादसे में दोनों ट्रेलर के ड्राइवर घायल हो गए हैं. लेकिन इस दुर्घटना में सेना के जवानों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय दुलमी प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. साथ ही वहां मौजूद सेना के जवानों से उनका हालचाल लिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को सड़क से हटवाने में जुट गयी.
यहां बता दें कि केझीया घाटी में ढलान और तीखा मोड़ होने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ना ही राज्य सरकार और ना ही जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम किए जा रहे हैं. जिससे घाटी में आने वाले वाहन अनियंत्रित हो जा रहे हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला शनिवार का है, जब आर्मी के जवानों से भरी तीन गाड़ियों की केझीया घाटी में टेलर के साथ टक्कर हो गयी.