ETV Bharat / state

धनबाद के निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - PREGNANT LADY DIED DURING TREATMENT

धनबाद के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया.

PREGNANT LADY DIED DURING TREATMENT
गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

धनबाद : एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया.

यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के समीप स्थित निजी अस्पताल की है. गुरुवार को अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया तथा जमकर हंगामा भी किया.

गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा (Etv Bharat)

परिजनों ने बताया कि लटानी बरवाटांड के रहने वाले अनवर सिद्दीकी ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी शाजिया खातून को बुधवार की देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया था. वह पांच महीने की गर्भवती थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. पहले से ही उसका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था.

इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद डाक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के लिए पचास हजार रूपये जमा कराने को कहा गया. डॉक्टर ने पचास हजार रुपये जमा भी करवा लिये. मगर ऑपरेशन के दौरान ही शाजिया की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं. अस्पताल की नर्स और मेडिकल स्टाफ के द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जाता है.

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामे को शांत कराया.

वहीं मामले को लेकर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने कहा कि अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के द्वारा हंगामे को शांत करा दिया गया है. पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंः

डॉक्टरों की लापरवाही से गई गर्भवती महिला की जान, 5 सस्पेंड - FIVE DOCTORS SUSPENDED
गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर तीन किलोमीटर लेकर चलना पड़ा, गांव तक सड़क नहीं - PREGNANT WOMAN ON STRETCHER

गिरिडीह में एक और गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप तो डॉक्टर बोले- चल रही डेड बॉडी पॉलिटिक्स - PREGNANT WOMAN DEATH IN GIRIDIH

धनबाद : एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया.

यह घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के समीप स्थित निजी अस्पताल की है. गुरुवार को अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया तथा जमकर हंगामा भी किया.

गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा (Etv Bharat)

परिजनों ने बताया कि लटानी बरवाटांड के रहने वाले अनवर सिद्दीकी ने अपनी 24 वर्षीय पत्नी शाजिया खातून को बुधवार की देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया था. वह पांच महीने की गर्भवती थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, जहां उसे भर्ती कर लिया गया. पहले से ही उसका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था.

इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद डाक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के लिए पचास हजार रूपये जमा कराने को कहा गया. डॉक्टर ने पचास हजार रुपये जमा भी करवा लिये. मगर ऑपरेशन के दौरान ही शाजिया की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं. अस्पताल की नर्स और मेडिकल स्टाफ के द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जाता है.

अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामे को शांत कराया.

वहीं मामले को लेकर सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने कहा कि अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस के द्वारा हंगामे को शांत करा दिया गया है. पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है.

यह भी पढ़ेंः

डॉक्टरों की लापरवाही से गई गर्भवती महिला की जान, 5 सस्पेंड - FIVE DOCTORS SUSPENDED
गर्भवती महिला को स्ट्रेचर पर तीन किलोमीटर लेकर चलना पड़ा, गांव तक सड़क नहीं - PREGNANT WOMAN ON STRETCHER

गिरिडीह में एक और गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप तो डॉक्टर बोले- चल रही डेड बॉडी पॉलिटिक्स - PREGNANT WOMAN DEATH IN GIRIDIH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.