रामगढ़ः जिला पुलिस ने हाइवा से कोयला चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. हाइवा चरही से अवैध कोयला लेकर रांची की ओर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली और रामगढ़ पुलिस ने चेटर मोड़ के समीप चालक हाइवा रोका. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया.
और पढ़ें- हेमंत सरकार में अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं, अमर बाउरी ने कसे तंज
लगातार जारी है छापेमारी
बता दें कि इन दिनों रामगढ़ एसपी के नेतृत्व में अवैध कोयला को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कोल माफिया चरही रेलवे साइडिंग के आसपास से अवैध कोयला लादकर रांची के ईट भट्ठों में खपाने जा रहा हैं. इस सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काकेबार के समीप फोरलेन पर हाइवा को पकड़ने के लिए खड़ी हुई. पुलिस ने उसे रोकने का निर्देश देने पर हाइवा और तेज गति से गाड़ी लेकर घाटी की ओर चला गया लेकिन वहां भी रामगढ़ पुलिस की गस्ती पार्टी को तैनात किया गया था. जब चालक ने देखा कि अब गाड़ी आगे नहीं जा सकती है तब चालक गाड़ी रोककर गाड़ी को से कूदकर फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा में कागजात की जांच की लेकिन कोई कागजात हाइवा में नहीं मिला. पूरे मामले में गाड़ी मालिक, ड्राइवर और कोयला तस्कर सोहेल अंसारी पर अवैध कोयला ले जाने से संबंधित मामला दर्ज किया है और जब हाईवा को टीओपी परिसर में रखा गया है.