रामगढ़: हाजीपुर जोन के मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त रविंद्र वर्मा ने आरपीएफ के जवानों के साथ एक बैठक कर नैतिकता का पाठ पढ़ाया. इसके साथ ही उन्होंने सभी जवानों को मानसिक संतुलन बनाए रखने और आम जनता को बेहतर सुरक्षा देने की बात कही, जवानों को उन्होंने तरह-तरह के टिप्स भी दिए.
रविंद्र वर्मा ने कहा कि मानसिक संतुलन बिगड़ने पर योग सहित तमाम क्रियाकलाप करें. बरकाकाना में घटना के बाद सोमवार को पहली बार रविंदर वर्मा ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. घटना के संबंध में रविंद्र वर्मा ने बताया इसके लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का प्रावधान है और कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश हो गया है.
ये भी देखें- रामगढ़ में 3 लोगों की हत्या से उबाल, आक्रोशितों ने बरकाकाना स्टेशन पर काटा बवाल
इसमें सारी बातें देखी जाएगी किसकी क्या गलती थी और कोई भी सदस्य या व्यक्ति दोषी पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने कहा कि मुझे सूचना नहीं है लेकिन पुलिस और आरपीएफ मिलकर पूरा प्रयास कर रही है. वह जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है मामला?
बरकाकाना ओपी क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित आरपीएफ रेलवे कालोनी में पवन सिंह नामक आरपीएफ जवान ने एक रेलकर्मी के परिवार के पांच सदस्यों को गोलियों से भून दिया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस वारदात में रेलकर्मी अशोक राम और उनकी पत्नी लीलावती देवी की मौत हो गई थी. दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया है.