ETV Bharat / state

रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर में नवरात्रि की धूम, भक्तों का उमड़ने लगा हुजूम - शारदीय नवरात्र का आरंभ

रविवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई. रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर में नवरात्रि को लेकर काफी चहल- पहल देखी जा रही है. ऐसे तो यहां सालों भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन नवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

छिन्नमस्तिके मंदिर
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:45 PM IST

रामगढ़: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. जहां देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम है. मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों में आकर्षक पुष्प सज्जा की गई है. वहीं विभिन्न हवन कुंडों की साफ-सफाई भी की गई है. साधकों और श्रदालुओं के लिए मंदिर न्यास समिति की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं.

देखें पूरी खबर


इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि इस बार की नवरात्रि भक्तों के लिए खास मायने रखती है. इस बार नवरात्रि में बेहद दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहे हैं. इस शारदीय नवरात्रि पर इस साल मां दुर्गे का आगमन हाथी पर और विदाई घोड़े पर किया जाएगा.

ये भी देखें- Navratri 2019: शारदीय नवरात्र का उत्साह, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा


नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होती है और मां दुर्गे की कृपा अपने भक्तों पर बरसती है . इस बार दो दिन सोमवार पड़ेगा, जो कि बेहद शुभ माना जा रहा है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिके मंदिर का विशेष महत्व है, इसलिए देश के अलावा विदेशों से भी भक्त और साधक माता के दर्शन करने पहुंचते हैं.

रामगढ़: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. जहां देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम है. मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों में आकर्षक पुष्प सज्जा की गई है. वहीं विभिन्न हवन कुंडों की साफ-सफाई भी की गई है. साधकों और श्रदालुओं के लिए मंदिर न्यास समिति की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं.

देखें पूरी खबर


इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि इस बार की नवरात्रि भक्तों के लिए खास मायने रखती है. इस बार नवरात्रि में बेहद दुर्लभ और शुभ संयोग बन रहे हैं. इस शारदीय नवरात्रि पर इस साल मां दुर्गे का आगमन हाथी पर और विदाई घोड़े पर किया जाएगा.

ये भी देखें- Navratri 2019: शारदीय नवरात्र का उत्साह, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा


नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होती है और मां दुर्गे की कृपा अपने भक्तों पर बरसती है . इस बार दो दिन सोमवार पड़ेगा, जो कि बेहद शुभ माना जा रहा है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिके मंदिर का विशेष महत्व है, इसलिए देश के अलावा विदेशों से भी भक्त और साधक माता के दर्शन करने पहुंचते हैं.

Intro:29 सितंबर, रविवार से शारदीय नवरात्र आरंभ हो रहा है। हिदू धर्म में नवरात्र का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। आचार्यों के अनुसार, इस बार नवरात्र में बेहद दुर्लभ व शुभ संयोग बन रहे हैं।रजरप्पा स्थित मां छिन्मस्तिका मंदिर का विशेष महत्व है। इसलिए देश के अलावा विदेशों से भी भक्त व साधक माता के दर्शन को पहुंचते हैं। 


Body:देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारी जोरों पर है। मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों में आकषर्क पुष्प सज्जा की जा रही है। वहीँ विभिन्न हवन कुण्डों की साफ-सफाई भी की गई है। साधकों व श्रदालुओं के लिये मंदिर न्यास समिति की ओर से विशेष प्रबंध किये गये हैं। इस संबंध में रजरप्पा मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि इस बार का नवरात्र भक्तों के लिये खास मायने रखता है। शारदीय नवरात्र पर इस वर्ष मां दुर्गे का आगमन हाथी पर और विदाई घोड़े पर होगा। पूरे नौ दिनों का नवरात्र होगा और मां दुर्गे की कृपा अपने भक्तों पर बरसेगी। इस बार माता के भक्तों को मां की उपासना करने के लिए पूरे नौ दिनों का समय मिलेगा। इसमें दो दिन सोमवार पड़ेगा जो कि बेहद शुभ माना जा रहा है।
नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के बाद माँ शैलपुत्री की पूजा होगी। उसके बाद महा आरती व भोग लगाया जायेगा।


BYTE 01 --- असीम पंडा(वरिष्ठ पुजारी,रजरप्पा मंदिर)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.