ETV Bharat / state

रामगढ़: प्रेमी युगल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भाई निकला बहन का हत्यारा - Ramgarh News

रामगढ़ में बीते दिनों हुए प्रेमी युगलों के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगलों की हत्या युवती के भाई ने ही की है.

प्रेमी युगल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 5:05 PM IST

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल हत्याकांड का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि युवती के भाई ने ही अपने फुफरे भाई और 2 दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या की है. इसके बाद आरोपियों ने शव को जलाने की भी कोशिश की.

जानकारी देते एसपी प्रभात कुमार

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतका के भाई श्याम उरांव को अपनी बहन अनीता कुमारी का प्रेम प्रसंग राजकुमार बेतिया से पसंद नहीं था. इसको लेकर कई बार वो अपनी बहन और राजकुमार को धमकी भी दे चुका था. हालांकि प्रेमी युगलों ने उसकी बात को अनदेखा किया. इसके बाद श्याम ने साजिश के तहत फोन कर बहन और उसके प्रेमी को घाघरा हटूआ टूंगरी पहाड़ी पर बुलाया और वहां अपने फुफेरे भाई अंजन उराव और दोस्त मनोज प्रजापति व अमित कुमार लिंडा के सहयोग से लोहे की रॉड से दोनों की हत्या कर दी.

गौरतलब है कि 17 जून 2019 को देर रात सालगो और भंडारा से भागे प्रेमी युगल राजकुमार बेदिया और अनिता कुमारी की बासल थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई. इसके बाद 23 जून को पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा हतुवा टुंगरी पहाड़ी पर एक लड़का और एक लड़की का शव पड़ा है. पुलिस शिनाख्त में पता चला कि दोनों शव प्रेमी युगल के ही हैं.

रामगढ़: बासल थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल हत्याकांड का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि युवती के भाई ने ही अपने फुफरे भाई और 2 दोस्तों के साथ मिलकर दोनों की हत्या की है. इसके बाद आरोपियों ने शव को जलाने की भी कोशिश की.

जानकारी देते एसपी प्रभात कुमार

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतका के भाई श्याम उरांव को अपनी बहन अनीता कुमारी का प्रेम प्रसंग राजकुमार बेतिया से पसंद नहीं था. इसको लेकर कई बार वो अपनी बहन और राजकुमार को धमकी भी दे चुका था. हालांकि प्रेमी युगलों ने उसकी बात को अनदेखा किया. इसके बाद श्याम ने साजिश के तहत फोन कर बहन और उसके प्रेमी को घाघरा हटूआ टूंगरी पहाड़ी पर बुलाया और वहां अपने फुफेरे भाई अंजन उराव और दोस्त मनोज प्रजापति व अमित कुमार लिंडा के सहयोग से लोहे की रॉड से दोनों की हत्या कर दी.

गौरतलब है कि 17 जून 2019 को देर रात सालगो और भंडारा से भागे प्रेमी युगल राजकुमार बेदिया और अनिता कुमारी की बासल थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई. इसके बाद 23 जून को पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा हतुवा टुंगरी पहाड़ी पर एक लड़का और एक लड़की का शव पड़ा है. पुलिस शिनाख्त में पता चला कि दोनों शव प्रेमी युगल के ही हैं.

Intro:। रामगढ़ में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है भाई ने ही अपने फुफरे भाई व दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन व उसके प्रेमी की हत्या कर उसे जला दिया था यह पूरा मामला बासल थाना क्षेत्र का है।


Body:जिले के बासल थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल हत्याकांड का खुलासा रामगढ़ पुलिस ने कर लिया है खुलासे के बाद यह बात सामने आएगी प्रेमिका के भाई ने ही अपने फुफरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन वह उसकी प्रेमी की हत्या कर लाश को जलाने का प्रयास किया था

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मृतिका का भाई श्याम उरांव को अपनी बहन अनिता कुमारी का प्रेम प्रसंग राजकुमार बेतिया से पसंद नहीं था जिसको लेकर कई बार अपनी बहन वह प्रेमी राजकुमार को श्याम ने समझाया भी था लेकिन बहन व उसके प्रेमी ने उसकी बात को अनदेखा किया जिसके बाद श्याम ने साजिश के तहत फोन कर कर बहन व उसके प्रेमी को घाघरा हटूआ टूंगरी पहाड़ी पर बुलाया और वहां अपने फूफरे भाई अंजन उराव एवं दोस्त मनोज प्रजापति व अमित कुमार लिंडा के सहयोग से लोहे का डोली से दोनों की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था


बाइट प्रभात कुमार एसपी रामगढ़

क्या हुई थी घटना

17 जून 2019 को आधी रात सालगो एवं भंडारा से भागे गए प्रेमी युगल लड़का राजकुमार बेदिया और लड़की अनिता कुमारी जिस के संबंध में वासल थाना में परिजनों ने 21 जून व 22 जून को गुमशुदगी की सनहा दर्ज किया गया था लेकिन 23 जून को करीब 2:00 बजे वासल थाना क्षेत्र के घाघरा हतुवा टुंगरी पहाड़ी पर एक लड़का और एक लड़की के शवमिलने की सूचना प्राप्त हुई थी सत्यापन पता करने पर पता चला कि यह दोनों प्रेमी प्रेमिका थे जिसके बाद भाषण थाना क्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.