रामगढ़: रामगढ़ जिले की सैनिक छावनी स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के YS-170 कोर्स के 181 रिक्रूट्स ने पासिंग आउट परेड में कॉम्बैट सोल्जर का दर्जा हासिल किया और भारतीय सेना में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली इंजीनियरिंग छात्रा ने जीते 16 गोल्ड मेडल, बनाया नया कीर्तिमान
पंजाब रेजीमेंट सेंटर सैनिक छावनी में स्थित किलाहारी ड्रिल स्क्वॉयर में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. इस दौरान युवा रिक्रूट्स की ओर से औपचारिक परेड की प्रस्तुति दी गई. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ड्रिल ग्राउंड में हुई परेड में भर्ती हुए प्रशिक्षुओं ने 34 सप्ताह के चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया. बाद में ये भारतीय सेना में शामिल हुए. जवानों ने चार टुकड़ियों में पवित्र श्रीमद्भागवत गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष मरते दम तक देश और रेजिमेंट की सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट में सिपाही का दर्जा हासिल किया.
कर्तव्य पालन की शपथ दिलाईः परंपरा के अनुसार उन्हें निष्ठा, देश पर न्योछावर होने और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई गई. पासिंग आउट परेड के दौरान रेजिमेंटल बैंड की धुन 'कदम कदम बढ़ाए जा' के साथ अंतिम पग की ओर प्रस्थान किया. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित भी किया गया. मुख्य अतिथि कर्नल तरुण सती कार्यवाहक कमांडेंट पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ने परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने युवा सैनिकों को राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट्स को पदक प्रदान कर उनका हौंसला बढ़ाया. नव प्रशिक्षित जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई भी दी.