ETV Bharat / state

NIA की टीम पहुंची हजारीबाग, मुंगेर में मिले AK-47 के आरोपी के घर को किया सील - रामगढ़ न्यूज

मुंगेर के एक कुएं से मिले हथियार मामले को लेकर NIA दिल्ली की टीम हजारीबाग पहुंची. कांड के मुख्य आरोपी के साले के घर को जांच के बाद सील कर दिया गया है.

NIA की टीम पहुंची हजारीबाग
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:37 PM IST

रामगढ़ः बिहार मुंगेर के एक कुएं से एके- 47 राइफल बरामदगी मामले को लेकर 5 सदस्यीय NIA की टीम हजारीबाग पहुंची. पुलिस ने जिले के जीती थाना क्षेत्र के मुनाजिर हसन के घर में दोबारा कागजातों की जांच की और घर के सभी कमरों को खंगाला. जिसके बाद दो कमरों को सील कर दिया.

बता दें कि मुंगेर में एक कुएं से एके-47 बरामदगी मामले का मुख्य आरोपी मंजर आलम ने अपना अपराध स्वीकृति बयान दिया था. जिसके बाद आरोपी मंजर आलम के साला मुनाजिर हसन जो हजारीबाग के गिद्दी में रहता है को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था. मुनाजिर हसन ने उस कांड में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था जिसके बाद गिद्दी का ये इलाका चर्चा में आया. कई महीनों बाद दोबारा एनआईए की टीम और गिद्दी ए एनआईए इंस्पेक्टर चौरसिया की अगुवाई में मुनाजिर हसन के क्वार्टर के दो कमरों की तलाशी ली. साथ ही कई कागजातों को खंगाला.

ये भी पढ़ें- यहां जमीन के नीचे है 'आग का दरिया', प्रशासन की बेरुखी के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन

हालांकि इस दौरान एनआईए की टीम ने किसी को भी कुछ भी नहीं बताया है. जांच की वजह और जांच के दौरान मिली जानकारियों को पुलिस ने गुप्त रखा है. जांच के दौरान एनआईए की टीम के साथ गिद्दी थाना प्रभारी भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार टीम को कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. जिसके कारण उसके आवास को सील किया गया है.

Intro:पांच सदस्य एनआईए दिल्ली की टीम ने जीती थाना क्षेत्र के मुनाजिर हसन के घर में दोबारा कागजातों की जांच कर दो कमरों को किया सील मुनाजिर हसन के घर को एनआईए की टीम ने पूरी तरह खंगाला लेकिन कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं दी किन कारणों से वे यहां पहुंचे थे


Body:मुंगेर में 1 कुएं से ak-47 राइफल बरामदगी के बाद इस मामले का मुख्य आरोपी मंजर आलम की स्वीकृति बयान पर उसके साला जो हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के गिद्दी ए मे रहता था एनआईए की टीम ने मुनाजिर हसन को गिरफ्तार कर पिछले दिनों अपने साथ ले गई थी उसके द्वारा उस कांड में अपने संलिप्ता स्वीकारने के बाद गिद्दी का यह इलाका चर्चा में आया था कई महीनों बाद दोबारा एनआईए की टीम गिद्दी ए nia इंस्पेक्टर चौरसिया के नेतृत्व में बुध बाजार पहुंच मुनाजिर के क्वार्टर के दो कमरों की तलाशी ली और कागजातों को खंगाला जिसके बाद उसके दोनों कमरों को सील कर दिया गया हालांकि इस दौरान एनआईए की टीम ने किसी को भी कुछ भी नहीं बताया कि किस कारण से वह यहां पहुंची है एनआईए की टीम के साथ गिद्दी थाना प्रभारी हजारीबाग पुलिस मौजूद थी सूत्रों की मानें तो टीम को कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले हैं जिसके कारण उसके आवाज को सील किया गया है ।


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.