रामगढ़ः बिहार मुंगेर के एक कुएं से एके- 47 राइफल बरामदगी मामले को लेकर 5 सदस्यीय NIA की टीम हजारीबाग पहुंची. पुलिस ने जिले के जीती थाना क्षेत्र के मुनाजिर हसन के घर में दोबारा कागजातों की जांच की और घर के सभी कमरों को खंगाला. जिसके बाद दो कमरों को सील कर दिया.
बता दें कि मुंगेर में एक कुएं से एके-47 बरामदगी मामले का मुख्य आरोपी मंजर आलम ने अपना अपराध स्वीकृति बयान दिया था. जिसके बाद आरोपी मंजर आलम के साला मुनाजिर हसन जो हजारीबाग के गिद्दी में रहता है को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था. मुनाजिर हसन ने उस कांड में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था जिसके बाद गिद्दी का ये इलाका चर्चा में आया. कई महीनों बाद दोबारा एनआईए की टीम और गिद्दी ए एनआईए इंस्पेक्टर चौरसिया की अगुवाई में मुनाजिर हसन के क्वार्टर के दो कमरों की तलाशी ली. साथ ही कई कागजातों को खंगाला.
ये भी पढ़ें- यहां जमीन के नीचे है 'आग का दरिया', प्रशासन की बेरुखी के बाद लोगों ने वोट बहिष्कार का बनाया मन
हालांकि इस दौरान एनआईए की टीम ने किसी को भी कुछ भी नहीं बताया है. जांच की वजह और जांच के दौरान मिली जानकारियों को पुलिस ने गुप्त रखा है. जांच के दौरान एनआईए की टीम के साथ गिद्दी थाना प्रभारी भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार टीम को कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. जिसके कारण उसके आवास को सील किया गया है.