रामगढ़: कोरोना के मद्देनजर जिला में हो रहे कार्यों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई. इस दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को राहत क्षेत्र में चल रहे राहत कार्य की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- कोविड सर्किट की होगी शुरुआत, शनिवार को मुख्यमंत्री करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्तमान में संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित जानकारी देते हुए उनके उपचार हेतु हो रहें कार्यों के बारे में बताया. जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सीसीएल अस्पताल नईसराय, टाटा हॉस्पिटल घाटो, सिल्वर जुबली हॉस्पिटल रजरप्पा सहित जिला के अन्य निजी अस्पतालों के साथ समन्वय किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी संबंधित अस्पतालों के चिकित्सकों से ली जा रही है.
हजारीबाग सांसद ने व्यवस्था का लिया जायजा
इसके साथ ही उपायुक्त ने बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए चिंहित सभी अस्पतालों के संचालकों के साथ नियमित रूप से समन्वय किया जा रहा है. उन्हें समय-समय पर सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी जा रही है. सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ जिला में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध दवाइयों तथा स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक दवाइयों तथा स्वास्थ्य उपकरणों, ऑक्सीजन सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें कही.
इस दौरान विधायक मांडू विधानसभा जयप्रकाश भाई पटेल ने उपायुक्त संदीप सिंह से रामगढ़ जिला में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए अलग-अलग अस्पतालों में खाली बेड और उपचार के लिए इस्तेमाल की जा रही दवाइयों के संबंध में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला में और बेड की व्यवस्था करने की बात कही.
अंबा प्रसाद ने ली जानकारी
बैठक के दौरान विधायक बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंबा प्रसाद ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने की बात कही. विधायक ने कोरोना के प्रति लोगों के मन में उत्पन्न हो रही अनेक प्रकार की दुविधाओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी सुझाव दिया. इसके साथ ही विधायक ने जिन क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं. उन क्षेत्रों को नियमित रूप से सेनेटाइज करने की भी बात कही.