रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने शनिवार को 35 किलोमीटर लंबी सड़क का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि मेरी अनुशंसा पर जिन सड़कों को बनाया गया, उसका श्रेय सांसद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह चाहे तो केंद्र से बड़ी-बड़ी योजना लाकर रामगढ़ और हजारीबाग को नंबर वन जिला बना सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःविधायक अंबा प्रसाद का सांसद जयंत सिन्हा पर आरोप, कहा- विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेना करें बंद
विधायक की ओर से सोशल मीडिया पर अपनी अनुशंसा के बाद सड़कों के निर्माण के लिए विभागीय पत्र को अपलोड करते हुए सांसद पर जमकर निशाना साधा. विधायक की अनुशंसा पर सड़कों की मापी और स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी को लेकर मतकमा चौक से चिकोर होते हुए लगभग 35 किलोमीटर सड़क के डीपीआर के लिए सड़क निर्माण विभाग की टीम पहुंची हुई थी और विधायक ने उन लोगों ने बुलाया था, ताकि उनके सामने नापी की जा सके.
जनता की समस्याओं का किया जा रहा समाधान
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधा और लोगों के घरों तक अनाज पहुंचाया. इसको लेकर लगातार प्रयास करते रहे, ताकि क्षेत्र की जनता परेशान नहीं हो.
चुनाव में किए वादे के अनुरूप कर रहे हैं काम
इसी बीच सांसद की ओर से सड़क की अनुशंसा का श्रेय लेने की होड़ मच गई थी और इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. अब इसमें नया मोड़ ले लिया है. विधायक ने विभागीय पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि विधायक की अनुशंसा पर सड़क का एलाइनमेंट और निर्माण की अनुमति दी जाती है.
इस मामले में विधायक अंबा प्रसाद से बात की, तो उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो वादे किए थे, उसे पूरा किया जा रहा है. कई योजनाओं को धरातल पर भी उतारा गया है और कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके साथ ही कई योजनाओं में एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है.
सांसद अपने कार्यकाल की योजना कराएं पूरा
उन्होंने कहा कि सांसद अपने पहले कार्यकाल की कई योजनाओं को पूरा नहीं कर पाए हैं. सांसद को चाहिए कि दूर बैठे नहीं बल्कि संसदीय क्षेत्र में घूम-घूम कर जन समस्याओं को मिलकर समाधान करें. अंबा ने कहा कि इस सड़क के साथ-साथ पतरातू-कुंडा ओवरब्रिज के लिए भी रेलमंत्री से बात की है और रेलमंत्री को पत्र भी लिखा गया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया है की जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.