रामगढ: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर 14 अप्रैल तक गरीब, असहाय, आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के लिए भोजन आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है. दो वाहनों में गर्म खाना नगर परिषद क्षेत्र के एक से लेकर 32 वार्ड तक पहुंचाएगा ताकि कोई भूखा न रहे.
लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों आर्थिक रूप से कमजोर वंचित असहाय गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य गैस सिलेंडर युक्त दो वाहनों का रामगढ़ एसडीओ और नगर परिषद पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रामगढ़ जिले के लोग लॉकडाउन में नियमों और कानून का पालन करने में रामगढ़ जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. जिले में कई सामाजिक संस्था जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचा रही है.
ये भी पढे़ं: कोरोना वायरस को महामारी बनाने में दुनियाभर के सुपर स्प्रेडर्स की भूमिका
इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने गर्म भोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो वाहन को हरी झंडी दिखाई. यह दोनों गाड़ियां रोजाना कम से कम एक हजार लोगों को खाना खिलाएंगे. यह नगर परिषद क्षेत्र में एक से लेकर 32 वार्ड तक के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाएगा. एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि हम लोगों द्वारा एक ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कोई भूखा न रहे. किसी को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.