रामगढ़ः झामुमो से निष्कासित मांडू विधानसभा से विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने भाजपा का दामन थामने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी राज्य के कई दलों के कई विधायक भाजपा में शामिल होंगे.
मांडू स्वर्गीय टेकलाल महतो का क्षेत्र
जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र स्वर्गीय टेकलाल महतो का था. वह उनके प्रतिनिधि के रूप में मांडू का विधायक होकर काम कर रहे हैं. उनके पिता स्वर्गीय टेकलाल महतो ने मांडू को अपना क्षेत्र बनाया था. उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो मांडू या रामगढ़ से आकर विधानसभा चुनाव लड़ कर देखें.
यह भी पढ़ें- झारखंड में 12फीसदी लोग मेंटल डिप्रेशन के शिकार, आत्महत्या के मामले में भारत टॉप पर
राज्य में डबल इंजन की सरकार से फायदा
मांडू विधायक जेपी पटेल ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का फायदा यहां की 3 करोड़ से अधिक जनता को मिल रही है. राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में 5 वर्षों तक स्थिर सरकार चली है. स्थिर सरकार होने के कारण राज्य में तेजी से विकास हुआ है. राज्य में हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी राज्य के कई दलों के कई विधायक भाजपा में शामिल होंगे.
क्यों हुआ था निष्कासन
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान झामुमो के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने एनडीए गठबंधन के पक्ष में चुनावी सभा कर झामुमो से बगावत कर लिया था. इसके बाद उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया था और अब तक यह सयश था कि वे किस पार्टी का दामन थामेंगे. शुक्रवार को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह भाजपा का दामन पकड़ेंगे.