रामगढ़: गोला थाना क्षेत्र के डीवीसी चौक के पास नकली नोट दुकान में चला रहे दुकानदार ने एक शख्स को पकड़ कर पुलिस के हवाले हवाले किया. जांच के दौरान पुलिस को शख्स की गाड़ी से और भी नकली नोट मिले हैं.
चढ़ा पुलिस के हत्थे
जानकारी के अनुसार, डीवीसी चौक स्थित एक दुकान में एक शख्स से 2000 का नकली नोट चलाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद हंगामा होने लगा. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच करने लगी. जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तब कार में से भी कुछ और नकली नोट मिले. पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए गाड़ी सहित गोला थाना ले आई.
जाली नोट बरामद
पुलिसिया जांच में पता चला कि पकड़ा गया शख्स धनबाद का रहने वाला है. वह कार से रामगढ़ किसी काम के सिलसिले में आया था. वहीं अगर सूत्रों की माने तो कार से भारी मात्रा में जाली नोट बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- लापरवाही की भेंट चढ़ रहा कोसियारी नदी, अस्तित्व खत्म होने के कगार पर
पुलिस कर रही जांच
इधर, पुलिस अभी इस पूरे मामले में यह बताने से कतरा रही है कि कितना जाली नोट पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.