रामगढ़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की सदस्यों की बैठक (Congress Political Affairs Committee members meeting) रामगढ़ में हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पांडेय शामिल कर रहे हैं. बैठक में झारखंड के प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख सहित कांग्रेस के 26 बड़े नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पारसनाथ विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने कही बड़ी बात, केंद्र को बताया जिम्मेदार
कांग्रेस की बड़ी बैठक रामगढ़ के जिमखाना क्लब में चल रही है. बैठक में सुबोध कांत सहाय, गीता कोड़ा, डॉ अजय कुमार, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, धीरज साहू, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, केएन त्रिपाठी, दीपिका पांडे सिंह शामिल सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी शामिल हैं. बैठक में कई एजेंडा पर चर्चा हो रही है. जिन एजेंडों पर चर्चा हो रही है वे इस प्रकार हैं.
- नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के बीच कार्य विभाजन और जिम्मेदारी सुनिश्चित करना
- एआईसीसी द्वारा निर्देशित हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की विस्तृत, राहुल गांधीजी के नेतृत्व चल रही भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में झारखंड मे चली भारत जोड़ो उप यात्रा की उपलब्धियां
- 2024 के लोकसभा के मद्देनजर संगठन सशक्तिकरण और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा
- ट्रेनिंग प्रोग्राम कार्यक्रम, एआईसीसी द्वारा दिये गए लीडर डेवलोपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत एससी-एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटि के नेताओं को लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार चिन्हित कर आगामी चुनावो मे रणनीति तैयार करना
- राज्य में बूध स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करना और पी सी सी कंट्रोल रूम, मीडिया और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की समीक्षा करना.
- डाटा एनालिटिक एवं रिसर्च डिपार्टमेंट की समीक्षा. स्थानीय नियोजन नीति, 1932 खतियान कमेटी का रिपोर्ट पीएसी के सामने प्रस्तुत करना
- 27% पिछड़ा वर्ग आरक्षण, सरना धर्म कोड, पेसा कानून पारंपरिक ग्राम सभा का संरक्षण नियमावली की समीक्षा करना.
- वनाधिकार कानून का परिणामी क्रियान्वयन, मॉब लिचिंग विधेयक को जल्द से जल्द कानून का रूप धारण करने के संबंध में.
- जमीन संबंधी विवाद जैसे सर्वे सेटलमेंट, गैर मजरूआ जमीन खासमहल संबंधित विषय पर चर्चा, सारंडा एवं सरयू योजना पर चर्चा, विस्थापन आयोग के गठन पर चर्चा, दलित एवं महिला उत्पीड़न को लेकर चर्चा, किसानों के कर्ज माफी एवं उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की जानी है.
- सम्माननीय मंत्रियों द्वारा संगठन व विभागीय जिम्मेदारियों के प्रति प्रस्तुति व नियोजन अपने प्रभार जिले में किए गए गतिविधियां एवं योगदान
- अपने विभागीय कार्यक्रमों का नियोजन व संगठन का सहभाग एवं सुझाव सरकार व कांग्रेस संगठन के समनव्य के लिए सुझाव.
- कांग्रेस मैनिफेस्टो मे घोषित बिन्दुओं पर हम कितने खरे उतरे उसकी समीक्षा.
- 2019 के घोषणा पत्र की आंतरिक समीक्षा के लिए समिति का गठन करना
- रामगढ़ उप चुनाव की तैयारी कर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना, चुने हुए विधायकों द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा
- राष्ट्रिय नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी को झारखंड मे आमंत्रित करने के लिए तैयारी