रामगढ़ः रांची से बिहार भेजी जा रही 1968 बोतल अवैध विदेशी शराब रामगढ़ पुलिस ने जब्त किया है. पिकअप वैन में लदे शराब की कीमत लगभग पांच लाख बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर वाहन पर सवार सभी लोग फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- नए साल पर ड्राई स्टेट बिहार को शराब के नशे में करने चला था सराबोर, झारखंड में ही दबोचा गया
रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र में भोजपुर होटल के समीप पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग लगाकर अवैध विदेशी शराब की 61 कार्टून बरामद किया. जिसमें 180ml और 375ml की कुल 1968 बोतलों को जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा वाहनों की हो रही जांच को देखकर गाड़ी पर सवार तीन लोग पिकअप वैन छोड़कर फरार हो गए. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें कार्टून में रखी भारी मात्रा में शराब मिली जो अवैध रूप से रांची से बिहार ले जाया जा रहा था.
रामगढ़ में अवैध विदेशी शराब जब्त को लेकर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कुजू पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 5 लाख मूल्य की अवैध विदेशी शराब को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि यह शराब नकली है या असली इसकी जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे कारोबार में कौन संलिप्त है, इसका पता लगाया जा रहा है.
रामगढ़ में पांच लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त को लेकर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. आखिर रांची के किस स्थान से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को लादा गया था और बिहार के किस स्थान में किसे सप्लाई करना था. रांची से बिहार भेजी जा रही शराब के पीछे किसका हाथ है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.