रामगढ़: जिले के भदानीनगर थाना क्षेत्र के मतकमा चौक पर खड़े पिकअप वैन को अवैध पत्थर लदे हाइवा ने टक्कर मार दी. पिकअप वैन के साथ-साथ हाइवा भी 20 फीट नीचे खाई में गिर गया.
ये भी देखें- उपराष्ट्रपति का दो दिवसीय झारखंड दौरा: रांची और जमशेदपुर में है उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति हो गई और सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही भदानीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरे मामले में गाड़ी मालिक ने कहा कि हम लोग गाड़ी खड़ा कर जैसे ही होटल पहुंचे, एक जोरदार आवाज हुई. बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी नहीं दिखी, अभी देख रहे हैं तो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, हम लोग बाल-बाल बच गए हैं.