रामगढ़: झारखंड के कई जिलों में हाथियों का आतंक जारी है. ताजा मामला रामगढ़ के रजरप्पा का है. जहां पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड की वजह से न केवल स्थानीय लोग बल्कि सिद्धपीठ रजरप्पा मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी दहशत में हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में हाथियों का आतंक जारी, महिला के हाथ को शरीर से कर दिया अलग
मंदिर जाने वाले मार्ग पर हाथियों का झुंड
जानकारी के मुताबिक चितरपुर से होते हुए रजरप्पा मंदिर जाने वाले मार्ग के पहले घाटी में श्रद्धालुओं और राहगीरों के हाथियों के झुंड को देखने के बाद दहशत फैल गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चितरपुर से रजरप्पा जाने वाले मार्ग पर मंदिर के पहले घाटी में 10-12 हाथियों का झुंड सड़क और जंगल के आस पास देखा गया है. झुंड के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद जनियामारा इलाका पहुंची पुलिस ने मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही हाथियों से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- गुस्से में गजराजः दो को कुचला, एक की मौके पर तो दूसरे की इलाज के दौरान मौत
वन विभाग की टीम को बुलाया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की ओर से हाथी भगाओ दल को बुलाया गया है ताकि हाथियों को सुरक्षित उनके कॉरिडोर तक भेजा जा सके. हाथी भगाने के लिए पहुंची टीम अलग-अलग आवाज निकालकर, सायरन और पटाखा छोड़कर हाथी को भगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में गजराज का आतंक, एक व्यक्ति की कुलकर ली जान
कई जिलों मचा चुके हैं तबाही
बता दें कि हाल के दिनों में झारखंड के कई जिलों से हाथियों के आतंक की खबरें सामने आ रही है. हजारीबाग, लातेहार, गोड्डा, जामताड़ा, रांची और धनबाद में हाथियों के हमले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में रजरप्पा मंदिर की सड़क पर हाथियों के झुंड से दहशत फैलना लाजिमी है. अब देखना है कि वन विभाग की टीम हाथियों को भगाने में कब तक कामयाब हो पाती है.