रामगढ़: जिले के पुराने डेली मार्केट में छावनी परिषद के तानाशाही रवैया की खबर मिलने के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने किसानों के बीच पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाया (MP Jayant Sinha with Ramgarh Farmers). उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. पूरी बात को केंद्रीय रक्षा मंत्री के पास रखा जाएगा. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को किसानों ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुन और वीडियो फुटेज देख सांसद भी दंग रह गए.
यह भी पढें: रामगढ़ में छावनी परिषद कर्मियों और किसानों के बीच मारपीट, बाजार खाली कराने पहुंचे थे कर्मचारी
जंयत सिन्हा ने किसानों को आश्वासन दिया: सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं होता है. रामगढ़ छावनी परिषद की तानाशाही किसी हालत में नहीं चलने दी जाएगी. रामगढ़ छावनी परिषद में अत्याचार और गुंडागर्दी नहीं करने दिया जाएगा. जल्द ही इस मुद्दे पर फैसला करूंगा. जंयत सिन्हा ने किसानों को आश्वासन दिया कि मेरे रहते आप लोगों को आज के बाद कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही साथ किसानों से यह भी कहा कि आप लोग पूरी घटना का विवरण जल्द से जल्द मुझे उपलब्ध कराएं. मैं जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर इस बात की लिखित जानकारी दूंगा.