रामगढ़ः नए साल के मौके पर पतरातू घाटी और डैम में पहुंचे हजारों सैलानियों ने मनोरम घाटी और नौकायन का आनंद लिया. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें- पलामूः दुर्घटना में घायल जवानों का हाल जानने नहीं पहुंचे सांसद, पुलिसकर्मियों में भारी आक्रोश
पतरातू डैम और घाटी में लोगों का जमावड़ा
नए वर्ष के अवसर पर रामगढ़ के प्रमुख पर्यटन केंद्र पतरातू डैम और घाटी पर लोगों का जमावड़ा लगा. पतरातू डैम और पतरातू घाटी में सड़क पर गाड़ियों की लाइन लगी रही. पतरातू से रांची और रांची से पतरातू आने वाले पर्यटकों की भीड़ दूर से ही दिख रही थी. पतरातू घाटी के घुमावदार सड़क और खूबसूरत वादियों और डैम का क्षेत्र लोगों के दिलों को छू रहा था. लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे. हालांकि लेक रिजॉर्ट के बंद होने से पर्यटक थोड़े निराश जरूर हुए, लेकिन फिर भी डैम में नौकायान का भी खूब लुत्फ उठाया. लोगों ने पतरातू डैम, घाटी और पलानी वाटरफॉल के साथ-साथ वहां के सुंदर मनोरम दृश्य का आनंद उठाया.