रामगढ़: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बोरिया बाबा के आश्रम पहुंचे. आश्रम में पूजा-अर्चना किया और बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की कामना की.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विश्व प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. यहां प्रसिद्ध बोरिया बाबा के आश्रम में उन्होंने घंटों अकेले में समय बिताया. फडणवीस का रजरप्पा मंदिर आना चर्चा का विषय बन गया है. वहीं देवेंद्र फडणवीस बिहार के चुनाव प्रभारी भी बनाए गए हैं. आगामी महीने बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. उनका रजरप्पा आना इस चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फडणवीस मां की आशीर्वाद प्राप्त कर बिहार में चुनाव अभियान शुरू कर सकते हैं. आश्रम पहुंचने के बाद आश्रम में किसी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया. फडणवीस ने बोरिया बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया.
लॉकडाउन के कारण माता का मंदिर बंद
देवेंद्र फडणवीस के साथ पहुंचे बिंदु भूषण दुबे ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस माता का आशीर्वाद प्राप्त करने यहां आए है. साथ ही साथ यहां आध्यात्मिक महत्व को समझने के लिए आए है. हालांकि लॉकडाउन के कारण माता का मंदिर बंद है, लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंदिर परिसर क्षेत्र के बाहर से भैरवी नदी के किनारे से मां की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने दामोदर-भैरवी संगम को भी देखा.
इसे भी पढे़ं-मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दिखा लॉकडाउन का असर, कर्मियों के वेतन के लिए कम पड़े पैसे
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
बोरिया आश्रम में गुप्त पूजा के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जदयू गठबंधन की जीत की कामना करने आए हैं. इसके अलावा इसे महाराष्ट्र में संभावित परिवर्तन के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इस संबंध में फडणवीस ने किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है. आश्रम में बोरिया बाबा से आशीर्वाद लेने आने वालों में देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री मंत्री मगन भाव, प्रभात करकरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के रजरप्पा मंदिर पहुंचने को लेकर मंदिर क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.