रामगढ़: जिले में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने गरीबों को अनाज की कमी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. दिन रात कार्यालय के कर्मी अनाज पैकिंग कर रहे हैं और फिर इस पैकेट को दाल भात के केंद्रों में पहुंचा रहे हैं. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को यह पैकेट दिया जा रहा है.
ये भी देखें- हजारीबाग: मोबाइल में नहीं रहा M PASS तो होगी कार्रवाई
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए रामगढ़ जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपायुक्त के निर्देश पर विभाग के कर्मियों ने खुद ही खाद्य पैकेट को बनाया जा रहा है और दाल भात के केंद्रों पर इसे पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही साथ रामगढ़ पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को 10 किलो चावल, आधा किलो सरसों तेल, आधा किलो मसूर दाल, एक पैकेट नमक, प्याज और आलू दिया जा रहा है ताकि आने वाले प्रवासी मजदूरों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और उन्हें भूखा ना रहना पड़े.