रामगढ़: नगर परिषद की कार्यप्रणाली के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने जिला उपायुक्त को आवेदन दिया था. जिसमें सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर मनमानी करने और जनप्रतिनिधियों के साथ सही भाषा का प्रयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई. जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, एसडीओ सहित वार्ड सदस्य शामिल हुए.
बैठक के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. जो शिकायतें आई थीं, उन पर भी विचार-विमर्श किया गया. साथ ही क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई. यह पहली बैठक है जिसकी समीक्षा की गई है.