रामगढ़ : कार्तिक पूर्णिमा 2021 पर शुक्रवार को देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दामोदर-भैरवी नदी संगमस्थल पर पावन स्नान किया और मां भगवती के दर्शन किए.
बता दें कि झारखंड में रजरप्पा मंदिर हैं. यहां कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा 2021 पर भी यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा. श्रद्धालुओं ने पवित्र दामोदर और भैरवी नदी के संगम में स्नान किया. बाद में परिवार की खुशहाली के लिए मां छिन्नमस्तिका से मन्नत मांगी. रजरप्पा मंदिर में माता छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में दान-पुण्य किया.
यहां पूजा का महत्व
माना जाता है कि रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका मंदिर त्रिकोण मंडल और मां की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है. इससे पहले दामोदर नदी में स्नान करना चाहिए. बता दें कि दामोदर नदी को द्वापरगंगा माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर यहां सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वरदान भी मिलता है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शुक्रवार को यहां मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी. नदी किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान और दान करते नजर आए. जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
क्या कहना है पुजारी का
रजरप्पा के वरिष्ठ पुजारी छोटू पंडा ने बताया कि पूर्णिमा अपना विशेष महत्व रखता है, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा का महत्व धार्मिक दृष्टिकोण से ज्यादा होता है. इस दिन श्रद्धालुओं द्वारा नदियों के संगमस्थल पर स्नान से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.