रामगढ़ः पिछले दिनों रामगढ़ कॉलेज में इंटर साइंस की पढ़ाई की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं से कॉलेज कर्मियों और स्थानीय लोग उलझे और जमकर लाठी-डंडे भी चले. अब यह मामला राजनीतिक रूप से गरमा गया है. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने साफ कहा है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःVIDEO: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ रामगढ़ कॉलेज, छात्रों और आजसू कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लाठी-डंडे
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि सामने आकर गुंडागर्दी करके दिखाए. उन्होंने कहा कि हमारी तीन मांगें हैं. इसमें आजसू छात्र संघ की ओर से दिए आवेदन पर एफआईआर, इंटर साइंस की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरू हो और कॉलेज के प्राचार्य को हटाया जाए. उन्होंने कहा कि आरोपियों को 4 दिनों के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया, तो रामगढ़ जिले का चक्का जाम किया जाएगा.
बर्दाश्त नहीं की जाएगी गुंडागर्दी
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि कॉलेज में बेहतर पढ़ाई के बदले गुंडागर्दी संचालित की जा रही है. यह गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना के बाद कार्रवाई के नाम पर जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन मौन है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में जब तक इंटर साइंस की पढ़ाई शुरू नहीं होगी, तब तक आजसू छात्र संघ आंदोलन करता रहेगा.
आंदोलन को देखते हुए तैनात थी पुलिस
आजसू के आंदोलन को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही जगह-जगह मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. हालांकि, कॉलेज बंद होने की वजह से शिक्षक और छात्र कॉलेज परिसर में नहीं थे.