रामगढ़: जिले के रजरप्पा में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित की. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक ममता देवी, बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित झारखंड के कई जिलों के कांग्रेसीकार्यकर्ता और यूनियन के लोग शामिल हुए.
कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोहरामगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचने वाले नेता और कार्यकर्ताओं ने पहले माता के दरबार में आशीर्वाद लिया. फिर वन भोज समारोह में आए. वनभोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मोदी कार्यकाल की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीतने के बाद तानाशाह बन गया था और आज प्रधानमंत्री भी चुनाव जीतने के बाद तानाशाह हो गए हैं. इसलिए न तो उन्हें किसानों का दर्द दिख दे रहा है और न ही महंगाई से त्रस्त जनता की आवाज सुन पा रहे हैं.
16 विधायकों को दिया गया निमंत्रण इस समारोह में झारखंड के सभी 16 विधायकों को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन सभी किसी वजह से समारोह में नहीं पहुंच पाए, लेकिन यहां पहुंचने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता को एक संदेश दिय गया कि कोई भी अछूता नहीं है. कांग्रेस पार्टी में सबकी पूछ है, इसलिए यह भव्य समारोह आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी दलबदल मामला: 15 फरवरी को स्पीकर के न्यायाधिकरण में होगी सुनवाई, भेजा गया नोटिस
रामेश्वर उरांव का हुआ स्लिप ऑफ टंग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह मां का दरबार है और युवा चेहरा अनूप सिंह जैसे लोगों का ही झारखंड के भविष्य बनाने में सहयोग मिलेगा. उन्होंने रामेश्वर उरांव के बयान पर कहा कि रामेश्वर उरांव का स्लिप ऑफ टंग है. उन्होंने अपनी सफाई में भी कहा है यह बात सही है कि जब कहीं राज्य बनता है, तो कहीं राजधानी बनती है. तो माइग्रेशन बहुत होता है. माइग्रेशन होगा तो लोग हटेंगे भी. वहीं इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भोग समारोह आयोजित करने वाले बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि माता से मेरे पिताजी का काफी लगाव था और मुझे भी है. उसी को आगे बढ़ा रहे हैं. जीत के बाद कार्यकर्ताओं से मिल नहीं पाया था, जिसके कारण यह समारोह रखा गया है.