रामगढ़: लॉकडाउन के बावजूद कोयला तस्कर कोयले की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. रामगढ़ जिला पुलिस ने रजरप्पा और रामगढ़ के कई जगहों से लगभग 12 टन कोयला जब्त किया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो नामजद सहित रजरप्पा पुलिस ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कोयले को जब्त कर रजरप्पा थाने ले आई है.
रामगढ जिले में पुलिस लॉकडाउन का अनुपालन कराने में लगी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोयला तस्कर पुलिस की व्यस्तता को देखकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कोयले की तस्करी रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ और रजरप्पा पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची अवैध कोयला तस्कर फरार हो गए.
पढ़ें- LOCKDOWN 2.0: साइबर थाना प्रभारी की अनोखी पहल, सोशल मीडिया पर गीतों से कर रहे जागरूक
रजरप्पा थाना क्षेत्र के लोदरोबेड़ा से लगभग 6 टन कोयला और रामगढ़ थाना क्षेत्र के छत्तर मांडू से ईंट-भट्ठा संचालक के बाउंड्री के समीप से 6 टन कोयले को जब्त किया है. इसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी हालांकि तस्कर खाली जगह पर कोयला गिराकर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे. नामजद कई अन्य पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी किसी भी हाल में अवैध कोयले के कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा.