ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया रोड शो, यूपीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से की वोटिंग की अपील

रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार अब अंतिम चरण में है. आखिरी क्षण में सभी प्रत्याशी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में खूब जोर लगा रहे हैं. शुक्रवार को रामगढ़ की सड़कों पर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:15 PM IST

Chief Minister Hemant Soren road show in Ramgarh
Chief Minister Hemant Soren road show in Ramgarh
देखें वीडियो

रामगढ़ः उपचुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री लगातार रामगढ़ पहुंच कर जनसभा कर रहे हैं. लोगों से यूपीए की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रामगढ़ छावनी मैदान में चुनावी जनसभा करने के बाद रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान से लेकर करीब 4 किलोमीटर तक रोड शो कर विपक्ष को महागठबंधन की एकता का प्रमाण देने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ में सीएम हेमंत सोरेन का पांचवीं जनसभा, रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 4 ब्लॉक वाले इस विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांचवी जनसभा को संबोधित किया और यूपीए के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभा स्थल पर पहुंचे लोगों को दी और उपलब्धियां गिनाई. दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी विपक्ष के साथ-साथ आजसू पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छावनी फुटबॉल मैदान से कार की गेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए सुभाष चौक पहुंचे. जहां उन्होंने सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर कार में सवार होकर कार के बीचो बीच खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़ वोट की अपील करते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर वहां से चट्टी बाजार होते हुए सिद्धो-कान्हू जिला मैदान के पास रोड शो को खत्म किया.

मुख्यमंत्री का रोड शो करीब 3 किलोमीटर तक का हुआ. जिसमें करीब डेढ़ किलोमीटर तक नेता कार्यकर्ताओं और गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. जाम को हटाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे और रोड शो के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए इसको लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री के आगे हाथ में झंडा बैनर लिए हुए चलते नजर आए. पीछे पीछे गाड़ियों का काफिला देखने को मिला.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोड शो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, बेरमो विधायक अनूप सिंह, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, विधायक दीपिका पांडे, विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र साव, मंत्री का दर्जा प्राप्त जेएमएम के योगेंद्र महतो, फागु बेसरा सहित कांग्रेस के सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता, जेएमएम के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता, लेफ्ट के नेता कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली.

देखें वीडियो

रामगढ़ः उपचुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री लगातार रामगढ़ पहुंच कर जनसभा कर रहे हैं. लोगों से यूपीए की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रामगढ़ छावनी मैदान में चुनावी जनसभा करने के बाद रामगढ़ छावनी फुटबॉल मैदान से लेकर करीब 4 किलोमीटर तक रोड शो कर विपक्ष को महागठबंधन की एकता का प्रमाण देने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ में सीएम हेमंत सोरेन का पांचवीं जनसभा, रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 4 ब्लॉक वाले इस विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांचवी जनसभा को संबोधित किया और यूपीए के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभा स्थल पर पहुंचे लोगों को दी और उपलब्धियां गिनाई. दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी विपक्ष के साथ-साथ आजसू पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छावनी फुटबॉल मैदान से कार की गेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए सुभाष चौक पहुंचे. जहां उन्होंने सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर कार में सवार होकर कार के बीचो बीच खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते हुए हाथ जोड़ वोट की अपील करते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर वहां से चट्टी बाजार होते हुए सिद्धो-कान्हू जिला मैदान के पास रोड शो को खत्म किया.

मुख्यमंत्री का रोड शो करीब 3 किलोमीटर तक का हुआ. जिसमें करीब डेढ़ किलोमीटर तक नेता कार्यकर्ताओं और गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली. जाम को हटाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे और रोड शो के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए इसको लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री के आगे हाथ में झंडा बैनर लिए हुए चलते नजर आए. पीछे पीछे गाड़ियों का काफिला देखने को मिला.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोड शो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, बेरमो विधायक अनूप सिंह, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, विधायक दीपिका पांडे, विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र साव, मंत्री का दर्जा प्राप्त जेएमएम के योगेंद्र महतो, फागु बेसरा सहित कांग्रेस के सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता, जेएमएम के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता, लेफ्ट के नेता कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिली.

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.