ETV Bharat / state

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा में निशाने पर कौन रहा, कल्पना सोरेन के भाषण में क्या रहा खास - Kalpana Soren Attack on BJP

Maiyan Samman Yatra. लोहरदगा जिले में मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम के दौरान कल्पना सोरेन व झारखंड सरकार के मंत्री बीजेपी पर खूब गरजे.

kalpana-soren-during-maiyan-samman-yatra-programm-attack-on-bjp-lohardaga
कार्यक्रम में भाषण देतीं विधायक कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 7:30 PM IST

लोहरदगा: जिले के समाहरणालय मैदान में मंईयां सम्मान यात्रा का कार्यक्रम था. लेकिन इस कार्यक्रम में नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया. राज्य की दो मंत्रियों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया. इस पूरे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और उनका चुनावी घोषणा पत्र निशाने पर रहा.

भाजपा के पंच प्रण और गोगो योजना पर कड़ा प्रहार

लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में जिला प्रशासन द्वारा मंईयां सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया था. इससे पहले नेतरहाट से चलकर जब मंत्रियों और विधायकों का काफिला लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के कलहेपाट में पहुंचा, तो वहां पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद लोहरदगा शहर के पावरगंज चौक में भी भव्य रूप से स्वागत हुआ. डीसी कार्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही. पूरे कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना केंद्र में रही. कार्यक्रम में योजना के तहत तीसरी किस्त भी जारी की गई.

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम (ईटीवी भारत)

इस कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों के साथ-साथ सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. झारखंड सरकार की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के लिए जो काम कर दिखाया है, विपक्ष कभी उसके बारे में सोच भी नहीं सकता. हेमंत सरकार सभी के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है. वहीं कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को बरगलाने का काम कर रही है. आखिर जो पैसा आज भाजपा महिलाओं को देने की बात कह रही है, वह योजना बीजेपी उस समय क्यों नहीं लेकर आई थी, जब यहां पर भाजपा की सरकार थी. यदि भाजपा जनता के बारे में सोचती है तो पूरे देश की महिलाओं के लिए इस प्रकार की योजना लागू करे.

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि समृद्ध झारखंड का निर्माण हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है. यहां के लोगों की समस्याएं खत्म हो रही हैं. महिलाएं सशक्त हो रही हैं. विपक्ष सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहा है. जबकि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के हित में काम कर रही है. कार्यक्रम में सांसद जोबा मांझी ने भी भारतीय जनता पार्टी को अपने बयानों से कठघरे में खड़ा कर दिया है. लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यदि झारखंड का विकास चाहती है, तो सरना धर्म कोड और झारखंड का बकाया पैसा दे. उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा से सचेत रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- गुमला में मंईयां सम्मान यात्रा में बोलीं विधायक कल्पना सोरेन, आधी आबादी को हेमंत सरकार ने बनाया सशक्त - Maiyan Samman Yatra

भाजपा पर जमकर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- बस कॉपी पेस्ट की राजनीति करती है बीजेपी - Maiyan Samman Yatra

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ, भगवान बिरसा की जन्मस्थली बनी गवाह - Maiya Samman Yatra

लोहरदगा: जिले के समाहरणालय मैदान में मंईयां सम्मान यात्रा का कार्यक्रम था. लेकिन इस कार्यक्रम में नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर निशाने पर लिया. राज्य की दो मंत्रियों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया. इस पूरे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और उनका चुनावी घोषणा पत्र निशाने पर रहा.

भाजपा के पंच प्रण और गोगो योजना पर कड़ा प्रहार

लोहरदगा जिले के समाहरणालय मैदान में जिला प्रशासन द्वारा मंईयां सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया था. इससे पहले नेतरहाट से चलकर जब मंत्रियों और विधायकों का काफिला लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के कलहेपाट में पहुंचा, तो वहां पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद लोहरदगा शहर के पावरगंज चौक में भी भव्य रूप से स्वागत हुआ. डीसी कार्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही. पूरे कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना केंद्र में रही. कार्यक्रम में योजना के तहत तीसरी किस्त भी जारी की गई.

लोहरदगा में मंईयां सम्मान यात्रा कार्यक्रम (ईटीवी भारत)

इस कार्यक्रम के दौरान सत्ता पक्ष के मंत्रियों और विधायकों के साथ-साथ सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया. झारखंड सरकार की महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं के लिए जो काम कर दिखाया है, विपक्ष कभी उसके बारे में सोच भी नहीं सकता. हेमंत सरकार सभी के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है. वहीं कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को बरगलाने का काम कर रही है. आखिर जो पैसा आज भाजपा महिलाओं को देने की बात कह रही है, वह योजना बीजेपी उस समय क्यों नहीं लेकर आई थी, जब यहां पर भाजपा की सरकार थी. यदि भाजपा जनता के बारे में सोचती है तो पूरे देश की महिलाओं के लिए इस प्रकार की योजना लागू करे.

वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि समृद्ध झारखंड का निर्माण हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है. यहां के लोगों की समस्याएं खत्म हो रही हैं. महिलाएं सशक्त हो रही हैं. विपक्ष सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहा है. जबकि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के हित में काम कर रही है. कार्यक्रम में सांसद जोबा मांझी ने भी भारतीय जनता पार्टी को अपने बयानों से कठघरे में खड़ा कर दिया है. लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यदि झारखंड का विकास चाहती है, तो सरना धर्म कोड और झारखंड का बकाया पैसा दे. उन्होंने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा से सचेत रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- गुमला में मंईयां सम्मान यात्रा में बोलीं विधायक कल्पना सोरेन, आधी आबादी को हेमंत सरकार ने बनाया सशक्त - Maiyan Samman Yatra

भाजपा पर जमकर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- बस कॉपी पेस्ट की राजनीति करती है बीजेपी - Maiyan Samman Yatra

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ, भगवान बिरसा की जन्मस्थली बनी गवाह - Maiya Samman Yatra

Last Updated : Oct 8, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.