ETV Bharat / state

हरियाणा में जलेबी बना रही थी कांग्रेस, जनता ने लगा दिया ग्रहणः अमर बाउरी - AMAR BAURI

Amar Bauri on election result. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Amar Bauri On Election Result
झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 7:48 PM IST

रांचीः हरियाणा की जनता को कांग्रेस वाले जलेबी की तरह घूमा रहे थे. बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही थी. उनकी मंशा पर हरियाणा की जनता ने ग्रहण लगा दिया है. यह बातें झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कही.उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को बहुमत मिलने पर मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार आगे बढ़ेगा.

जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आज देश की राजनीति को कांग्रेस जिस दिशा में लेकर जाना चाह रही है, उसी का परिणाम है जम्मू कश्मीर का रिजल्ट. अमर बाउरी ने कहा कि 370, 35A हटने के बाद जो लोग खून की नदियां बहने की बात करते थे, उन्हें जनता का जवाब मिल गया. पहली बार इतनी शांति से वहां चुनाव हुआ.

बयान देते झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गोगो दीदी योजना केस मामले में कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने गोगो दीदी योजना को लेकर सीएम द्वारा डीसी को कार्रवाई के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना के खिलाफ केस करने का अधिकार किस कानून ने दिया है. भाजपा ने सार्वजनिक रूप से इस योजना की घोषणा की है. लोग खुद फॉर्म भर रहे हैं. अगर केस करना है तो भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ करिए. अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा ने कहा है कि हमारी सरकार झारखंड में बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे.

कुछ डीसी चरण पूजन में लगे हैंः अमर बाउरी

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ डीसी ज्यादा काबिल बन रहे हैं. वे चटुकारिता और चरण पूजन में लगे हैं. उनको लग रहा है कि यह सरकार हमेशा रहेगी. अमर बाउरी ने कहा कि यह सरकार चंद दिनों के लिए है. वैसे अधिकारी भी चंद दिनों के लिए ही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ डीसी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सलाह दिया कि वैसे डीसी को कानूनी रूप से काम करना चाहिए. अगर इन मसलों को आगे लेकर जाएंगे तो कानून के दायरे में आएंगे.

दिल्ली में झारखंड विस चुनाव पर चर्चा हुई

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि दिल्ली में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से बात हुई है. बैठक के दौरान कई मसलों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सारी बातें साझा की जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

...तो कराएंगे सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान - CGL Exam

फिर विवादों में सीजीएल परीक्षा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जताई गड़बड़ी की आशंका - JSSC CGL EXAM 2024

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती में हुई मौतों पर बीजेपी आक्रामक, हेमंत सरकार पर उठाए गंभीर सवाल - Excise constable recruitment

रांचीः हरियाणा की जनता को कांग्रेस वाले जलेबी की तरह घूमा रहे थे. बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही थी. उनकी मंशा पर हरियाणा की जनता ने ग्रहण लगा दिया है. यह बातें झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कही.उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को बहुमत मिलने पर मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार आगे बढ़ेगा.

जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आज देश की राजनीति को कांग्रेस जिस दिशा में लेकर जाना चाह रही है, उसी का परिणाम है जम्मू कश्मीर का रिजल्ट. अमर बाउरी ने कहा कि 370, 35A हटने के बाद जो लोग खून की नदियां बहने की बात करते थे, उन्हें जनता का जवाब मिल गया. पहली बार इतनी शांति से वहां चुनाव हुआ.

बयान देते झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गोगो दीदी योजना केस मामले में कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने गोगो दीदी योजना को लेकर सीएम द्वारा डीसी को कार्रवाई के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना के खिलाफ केस करने का अधिकार किस कानून ने दिया है. भाजपा ने सार्वजनिक रूप से इस योजना की घोषणा की है. लोग खुद फॉर्म भर रहे हैं. अगर केस करना है तो भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ करिए. अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा ने कहा है कि हमारी सरकार झारखंड में बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे.

कुछ डीसी चरण पूजन में लगे हैंः अमर बाउरी

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ डीसी ज्यादा काबिल बन रहे हैं. वे चटुकारिता और चरण पूजन में लगे हैं. उनको लग रहा है कि यह सरकार हमेशा रहेगी. अमर बाउरी ने कहा कि यह सरकार चंद दिनों के लिए है. वैसे अधिकारी भी चंद दिनों के लिए ही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ डीसी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने सलाह दिया कि वैसे डीसी को कानूनी रूप से काम करना चाहिए. अगर इन मसलों को आगे लेकर जाएंगे तो कानून के दायरे में आएंगे.

दिल्ली में झारखंड विस चुनाव पर चर्चा हुई

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि दिल्ली में आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से बात हुई है. बैठक के दौरान कई मसलों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सारी बातें साझा की जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

...तो कराएंगे सीजीएल परीक्षा की सीबीआई जांच, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान - CGL Exam

फिर विवादों में सीजीएल परीक्षा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जताई गड़बड़ी की आशंका - JSSC CGL EXAM 2024

झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती में हुई मौतों पर बीजेपी आक्रामक, हेमंत सरकार पर उठाए गंभीर सवाल - Excise constable recruitment

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.