रामगढ़: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी पहली बार रामगढ़ पहुंचे. उनके पहुंचने पर रामगढ़ के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. लेकिन इस दौरान स्वागत के समय कार्यकर्ता अति उत्साह के कारण कोविड-19 की गाइडलाइन को भूल गए और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
हेमंत सरकार पर निशाना
बीजीपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ कार्यकर्ताओं से मिलने और रामगढ़ के कार्यकर्ताओं को भाजपा के किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जेएमएम के राज में उद्योग धंधे की स्थिति बदतर हो चुकी है. उन्होंने ओरियंट क्राफ्ट जैसी बड़ी कपड़ा फैक्ट्री के बंद होने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के रघुवर दास जी के कार्यकाल में स्थापित की हुई एक्सपोर्टर में से एक कपड़ा फैक्ट्री को इस हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. मजदूर जो बाहर से आए उनके नियोजन की कोई प्लानिंग नहीं है. हेमंत जी की सत्ता में आने के बाद से हर योजना फेल है.
ये भी पढ़ें- धोनी के परिवार को धमकी देने वाले अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे राज्य सरकार: बीजेपी
'बहुमत से जीतेंगे'
बेरमो और दुमका के उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे. यही नहीं नक्सलियों की गतिविधि अभी झारखंड में अपनी चरम सीमा पर है, वन रक्षियों को मारना हो, कोल्हान में गला काट देना हो या किसी को अगवा कर लेना हो. ये सब काम फिर से शुरू हो चुका है, जो पहले झारखंड में हुआ करता था.