रामगढ़ः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ भाजपा जिला कमेटी ने जन आकांक्षा अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी का कहना है कि इस अभियान के जरिए वह लोगों से सुझाव मांगेगी और उसी के अनुसार अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.
यह भी पढ़ें- धनबाद PMCH में डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने संभाला पदभार, 3 साल में 5वें अधीक्षक
मतदाता देंगे अपनी राय
इस अभियान की विशेषता यह है कि हर विधानसभा में मतदाताओं से उनकी राय ली जाएगी कि, आखिर इस बार जब सरकार बने तो कौन-कौन से कार्यों को प्राथमिकता दी जाए उस सुझाव को बीजेपी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य के संजय सिंह ने बताया कि नया झारखंड बनाने के लिए आकांक्षा अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि जनता के विकास को सर्वोपरि रखा जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जो पिछले 5 सालों में विकास कर रही है. इसलिए इस बार भारतीय जनता पार्टी हर एक मतदाता से उनकी राय ले रही है जिसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा और आने वाले दिनों में सरकार जनता के लिए जनता के द्वारा बनाए गए घोषणापत्र के अनुसार काम करेगी.