ETV Bharat / state

BJP का 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम, सूबे में बाइक रैली कर दी योजनाओं की जानकारी

author img

By

Published : Mar 2, 2019, 11:09 PM IST

'मेरा बूथ सबसे मजबूत', के नारे के साथ राज्यभर में बीजेपी कार्यकर्कताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतवाने की भी अपील की.

BJP की बाइक रैली.

रामगढ़/पाकुड़/धनबाद: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत', के नारे के साथ राज्यभर में बीजेपी कार्यकर्कताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

रामगढ़ में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक में सवार होकर हाथों में झंडे लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान इन लोगों ने अभिनंदन का स्वागत किया और जमकर नारे लगाए. साथ ही इन लोगों ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को लेकर लोगों को बताया कि बूथ मजबूत होगा तभी हम इस बार भी 400 के आंकड़े को पार करेंगे.

धनबाद के बाघमारा में माटिगढ़ डैम कॉलोनी से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विजय संकल्प जुलूस शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने यह रैली माटिगढ़ मैदान से बाघमारा बाजार, डुमरा,नवागढ़ होते हुए लोयाबाद हटिया मैदान पहुंची. इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पिछले 70 सालों में किसी सरकार ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सरकार आगे चली तो हमार देश सुरक्षित रहेगा.

इधर, पाकुड़ में भी भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया. इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा भी लगाया. रैली के बाद सभी स्थानों पर नुक्कड़ सभा भी की गई और लोगों को राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया गया.

रामगढ़/पाकुड़/धनबाद: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत', के नारे के साथ राज्यभर में बीजेपी कार्यकर्कताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.

रामगढ़ में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक में सवार होकर हाथों में झंडे लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान इन लोगों ने अभिनंदन का स्वागत किया और जमकर नारे लगाए. साथ ही इन लोगों ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को लेकर लोगों को बताया कि बूथ मजबूत होगा तभी हम इस बार भी 400 के आंकड़े को पार करेंगे.

धनबाद के बाघमारा में माटिगढ़ डैम कॉलोनी से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ विजय संकल्प जुलूस शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने यह रैली माटिगढ़ मैदान से बाघमारा बाजार, डुमरा,नवागढ़ होते हुए लोयाबाद हटिया मैदान पहुंची. इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पिछले 70 सालों में किसी सरकार ने पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सरकार आगे चली तो हमार देश सुरक्षित रहेगा.

इधर, पाकुड़ में भी भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया. इसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा भी लगाया. रैली के बाद सभी स्थानों पर नुक्कड़ सभा भी की गई और लोगों को राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया गया.

Intro:बाइट : प्रसन्ना मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष
पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित जिले के 6 प्रखंडों में आज भारतीय जनता पार्टी ने विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया आयोजित रैली में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।


Body:विजय संकल्प रैली में शामिल कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा भी लगा रहे थे। जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में निकाली गई रैली के बाद सभी स्थानों पर नुक्कड़ सभा भी की गई और लोगों को राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया गया और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया।
विजय संकल्प रैली के बाद जिला मुख्यालय के सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क के निकट सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्त्री का हसन ने कहा कि राज्य एवं केंद्र की भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के हितों का ना केवल ख्याल रखा बल्कि देश का मान सम्मान को भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कई जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारी गई जो आजादी के बाद से अब तक नहीं उतारी गई थी।


Conclusion:मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा की भारी जीत होगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी भाजपा में बढ़ी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.